नवनियुक्त पदाधिकारियों ने उतारी केन जल महा आरती

0
144

अवधनामा संवाददाता

बांदा। जिला मीडिया प्रभारी मितेश कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से अवगत कराया कि यू०पी० के बांदा जनपद में भूरागढ़ केन घाट पर हमेशा की तरह केन जल महा आरती का आयोजन विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा समिति के द्वारा मंगलवार 28 फरवरी को संपन्न किया गया।
इस दौरान केन जल आरती कार्यक्रम में उपस्थित गौ रक्षा समिति के जिलाध्यक्ष महेश कुमार प्रजापति ने आम जनमानस से अपील की , कि कृपया सभी लोग जल को उचित रूप में ही इस्तेमाल करें और जल को बर्बाद न करें, आगे जिलाध्यक्ष ने कहा कि जल ही जीवन है अतः हम सबको जल की सुरक्षा को लेकर बहुत ही गंभीर होना चाहिए, अतः सभी इस विषय पर ध्यान दे और समिति के साथ मिलकर जल को स्वच्छ और साफ रखने के लिए वचनबद्ध हों। आज के मुख्य अतिथि के रूप में नगर अध्यक्ष श्री संतोष अनशनकारी उपस्थित रहे
इस दौरान आरती कार्यक्रम में बांदा नगर उद्योग व्यापार मंडल के नवनियुक्त पदाधिकारियों की मुख्य रूप से उपस्थिति रही। इस मौके पर गौ रक्षा समिति की तरफ से नवनियुक्त पदाधिकारियों का स्वागत एवं सम्मान किया गया। इस दौरान नवनियुक्त पदाधिकारियों ने केन जल आरती उतारने के पश्चात जल के संरक्षण तथा साफ – सफाई रखने एवं नदी में गंदगी न डालने को लेकर अपील की।

इस दौरान कार्यक्रम में गौ रक्षा समिति के जिलाध्यक्ष महेश प्रजापति, नगर महामंत्री संजीव सेठ नगर कोषाध्यक्ष महेश गुप्ता नगर उपाध्यक्ष अनमोल जरिया जिला कोषाध्यक्ष अशोक कुमार जिला उपाध्यक्ष राजकुमार लाला नगर मंत्री प्रदीप सिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष नगर रामबाबू वरिष्ठ मंत्री राकेश राजपूत नगर उपाध्यक्ष राजेंद्र गुप्ता उपाध्यक्ष संतोष कुमार गुप्ता वरिष्ठ गल्ला व्यापारी राकेश कुमार गुप्ता नगर मंत्री फरीद भाई नगर संगठन मंत्री अंकित गुप्ता वरिष्ठ गल्ला व्यापारी सुनील कुमार जिला मीडिया प्रभारी मितेश कुमार, प्रचार मंत्री रजनीश प्रजापति, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष राघवेंद्र द्विवेदी सहित जिला उपाध्यक्ष आलोक प्रजापति राजू प्रजापति सदर तहसील अध्यक्ष अजीत प्रताप सिंह सदर तहसील मीडिया प्रभारी सतनारायण निषाद अन्य पदाधिकारी एवं भक्तगण लोग उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here