अवधनामा संवाददाता
प्रदेश स्तरीय सब-जूनियर बालक हॉकी प्रतियोगिता का समापन
30 खिलाड़ियों को किट,हॉकी,जूता,ट्रैक सूट,प्लेइंग किट,टी शर्ट,मोजा,नेकर प्रदान किये गए
इटावा। जिलाधिकारी अवनीश राय द्वारा स्टेडियम में प्रदेश स्तरीय सब-जूनियर बालक हॉकी प्रतियोगिता का समापन एवं पुरस्कार वितरण किया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम जिलाधिकारी द्वारा खिलाड़ियों से परिचय किया गया।कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि खेलो इंडिया के तहत केंद्र सरकार के खेल जगत को बढ़ावा दिया जाए,इसमें आने वाले समय में हिंदुस्तान के खिलाड़ी विदेशों में अपना योगदान देंगे। जिलाधिकारी ने सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेल भावना के साथ खेलें तथा अपने खेल के दौरान किसी भी प्रकार की हानि न होने दें इसका अवश्य ध्यान रखा जाए।खेल प्रतियोगिता में 15 बालक व 15 बालिकाएं को भारत सरकार द्वारा संचालित खेलो के तहत 30 खिलाड़ियों को किट,हॉकी,जूता,ट्रैक सूट,प्लेइंग किट, टी शर्ट,मोजा,नेकर प्रदान किया गया, जिससे बच्चे अपनी खेल गतिविधियां को अत्यधिक बड़ा सके।खिलाड़ियों ने इस खेल विभाग की कार्य की माननीय प्रधानमंत्री जी माननीय मुख्यमंत्री जी माननीय खेल मंत्री जी का आभार व्यक्त किया और खुशी जाहिर की।जिसमें वाराणसी छात्रावास बनाम झांसी छात्रावास के मध्य हुआ जिसमें पूरे मैच में दोनों ही टीमें बड़े ही अच्छे खेलों का प्रदर्शन करते हुए दो-दो गोल की बराबरी पर रहे।इस मैच का निष्कर्ष पेनाल्टी शूटआउट से किया गय,जिसमें पेनल्टी शूटआउट में झांसी ने 3 गोल मारे वाराणसी ने दो गोल मारे इस प्रकार झांसी छात्रावास इस प्रतियोगिता की चैंपियन रही।खेलो इंडिया,साकिब मेवाती,रुखसार बानो,देवेंद्र पाल,नूर हासन,राजेश सोनकर,मनोज बाबू आदि की सहभागिता रही।कार्यक्रम के दौरान उप जिलाधिकारी सदर विक्रम राघव,निर्णायक मंडल के सदस्य आदि उपस्थित रहे।