अंबेडकरनगर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अमीरूल हसन ने कहा है कि एक सप्ताह में डायलिसिस की सुविधा शुरू हो जायेगी!शुक्रवार को कॉलेज परिसर में मीडिया कर्मियों से मुखातिब थे!उन्होंने बताया कि कॉलेज में सभी तरह की व्यवस्थाएं चाक-चौबंद करने की कोशिश पूरी तरीके से की जा रही है। कॉलेज में दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता का भरोसा दिलाते हुए कहा कि यह कोशिश होगी कि कोई भी दवा मरीजों को बाहर से न लेनी पड़े। इसके लिए शासन में वार्ता की जाएगी।एवं छात्र-छात्राओं की कक्षाएं सुचारू रूप से चलाने के लिए इंतजाम किए जा रहे हैं। आगामी दिनों में नाइट क्लास भी शुरू की जाएंगी। भर्ती होने वाले मरीजों को सभी तरह की सुविधाएं मिलेंगी। बीते दिनों एक निरीक्षण का जिक्र करते हुए कहा कि यह निर्देश दिया गया है कि सभी मरीजों को साफ चादर व अन्य सुविधाएं प्रदान की जाएं।
महामाया मेडिकल कालेज में शुरू होगी डायलिसिस की सुविधा
Also read