अवधनामा संवाददाता
कुशीनगर। रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को भारतीय जनता पार्टी पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ताओं ने बूथ स्तर तक जनसहभागिता के साथ सुना और प्रधानमंत्री के विचारों के अवगत हुए और उसे अपने जीवन में अपनाने को लेकर आपस में विचार विमर्श किया।
मन की बात कार्यक्रम के 98 वें एपिसोड में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि आप सभी के साथ जुड़कर मुझे बहुत खुशी हो रही है। शतक की तरफ बढ़ते इस सफर में ‘मन की बात’ को आप सभी ने जनभागीदारी की अभिव्यक्ति का अद्भुत मंच बना दिया है। हर महीने लाखों सदेशों में कितने ही लोगों के मन की बात मुझ तक पहुँचती है। आप अपने मन की शक्ति तो जानते ही हैं। वैसे ही समाज की शक्ति से कैसे देश की शक्ति बढ़ती है ये हमने मन की बात के अलग-अलग एपिसोड में देखा है, समझा है और मैंने अनुभव किया है तथा स्वीकार भी किया है। प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम के जिला संयोजक और जिला मंत्री विवेकानंद शुक्ल ने बताया कि जिले के सभी बूथों पर सुबह 11 बजे भारतीय जनता पार्टी के सभी जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ नेता, जिला मण्डल शक्ति केंद्र और बूथों के पदाधिकारी अपने-अपने बूथों पर बूथ समिति के साथ तथा सभी नगर निकाय के मण्डल अध्यक्ष, चुनाव संयोजक तथा प्रभारी व जिला पदाधिकारी नगरों में उपस्थित होकर भाजपा कार्यकर्ताओं और आम लोगों के साथ सामूहिक रूप से टिफिन के साथ प्रधानमंत्री के ‘मन की बात’ को सुना।