ललितपुर में सभी सरकारी कार्यालयों में भ्रष्टाचार का बोलबाला : बु.वि.सेना

0
134

अवधनामा संवाददाता

भ्रष्टाचार में लिप्त सरकारी कार्यालयों पर बु.वि.सेना प्रदर्शन करेगी

ललितपुर। बुन्देलखण्ड विकास सेना की एक आवश्यक बैठक स्थानीय कम्पनी बाग में जिला कमांडेन्ट सुधेश नायक की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में ललितपुर जिले में व्याप्त भ्रष्टाचार और बदइंतजामी पर रोष व्यक्त किया गया। जिला कमांडेन्ट ने कहा कि ललितपुर एक भी सरकारी कार्यालय ऐसा नही है जहां पर बगैर सुविधा शुल्क के एक इंच भी फाइल नहीं आगे बढ़ती है। दूरदराज से आये गरीबों व किसानों का जमकर आर्थिक शोषण हो रहा है। दलालों का बोलबाला है। कोई भी कार्य बगैर दलालों के नहीं हो पाता है। गरीब किसान दूरदराज से किराया लगाकर अपने काम के लिए शहर आता है। कोई भी रिपोर्ट लगवाने पर उनसे सुविधा शुल्क मांगा जाता है और उसे काम पूरा कराने के लिए महिनों सरकारी कार्यालयों के चक्कर लगाने पड़ते हैं। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी के सभी सरकारी कार्यालयों में व्याप्त समस्याओं का संज्ञान लेकर भ्रष्टाचार पर अंकुश लगायें तथा सरकारी तंत्र को दलालों से मुक्त करके सरकार की मंशा के अनुरूप कार्यशैली को व्यापक बनायें। बु.वि.सेना सभी कार्यालयों में मुहिम चलाकर भ्रष्ट कार्यालयों को चिन्हित करके वहां जाकर उग्र प्रदर्शन करेगी। उन्होंने यह भी कहा कि जहां एक ओर देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है वहीं दूसरी ओर ऐसा कोई भी विभाग नहीं है जहां काम कराने के लिए सुविधा शुल्क नहीं देना पड़ रहा हो। बैठक में कदीर खाँ, राजकुमार कुशवाहा, अमरसिंह, संजय त्रिवेदी, गफूर खाँ, पुष्पेन्द्र शर्मा, भैयन कुशवाहा, विनोद साहू, पुष्पेन्द्र बुन्देला, रवि रैकवार, नन्दराम कुशवाहा, गौरव विश्वकर्मा, प्रदीप प्रजापति, टिंकू सोनी, अंकित जैन, प्रदीप साहू, अमित जैन, रामलखन, क्मता शर्मा आदि मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here