अवधनामा संवाददाता
ललितपुर। साहू समाज के तत्वाधान में मां रूपाबाई साहू धर्मशाला ट्रस्ट के संयोजन में साहू समाज के विवाह योग्य युवती की परिचय की पथ प्रदर्शित का संयोग का विमोचन हुआ। मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष कैलाश नारायण ने कहा कि साहू समाज किसी के परिचय की मोहताज नहीं है। इस मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे रमेशचंद साहू ने संबोधित किया। भाजपा नेता चन्द्रशेखर पंथ ने भी समाज को मंच के माध्यम से अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की। सांसद प्रतिनिधि पं.दिनेश गोस्वामी ने भी मंच के माध्यम से समाज को एकजुटता में पिरोए रखने के लिए आव्हान किया। अखिल भारतीय साहू समाज के अध्यक्ष विदिशा से आए उन्होंने भी अपना उद्बोधन रखा और मंच के माध्यम से कहा कि अब समय आ गया है आप लोग एकजुट हो और राजनीति में अपनी भागीदारी निभाएं। कार्यक्रम का संचालन कर रहे रामस्वरूप भाई एड., हरनारायण साहू ने संयुक्त रूप से कहा कि साहू समाज के सहयोग से हम लोगों ने जो बच्चों के शादी ब्याह की बायोडाटा के रूप में एक पत्रिका प्रकाशित की है। उसमें सभी का बहुत ही तन मन धन का सहयोग रहा है। उसी का आज गणमान्य नागरिकों के द्वारा विमोचन हो रहा है। इसमें यदि कोई त्रुटि हो तो उसके लिए हमें आप ह्रदय से क्षमा करना। इस मौके पर नपाध्यक्ष रजनी साहू, संतोष साहू, छक्कीलाल साहू, रामकिशोर साहू, प्रकाशचंद साहू, अशोक कुमार साहू, रामकृष्ण साहू, सत्यनारायण साहू एड., मुकेश साहू, बद्री साहू, जेनालाल साहू, अमन साहू, जिला पंचायत सदस्य अमर विश्वकर्मा घुटारी, अनूप कुमार साहू, महेश कुमार साहू के अलावा सैकड़ों सजातीय बंधुओं ने आज अपनी स्थानी एक होटल में एकजुटता दिखाई।