नासिर की जघन्य हत्या के विरोध में धरना प्रदर्शन

0
474

अवधनामा संवाददाता

आजमगढ़। बहुजन क्रान्ति मोर्चा के नेतृत्व में रिक्सा स्टैण्ड में राजस्थान के भरतपुर जिले के जुनैद और नासिर की जघन्य हत्या के विरोध में धरना प्रदर्शन किया गया। जिसमें आरोपियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की मग महामहिम राष्ट्रपति महोत्था से जिलाधिकारी द्वारा ज्ञापन दिया गयाध् धरना को सम्बोधित करते हुए मा० रामदवर जिलाध्यक्ष ने कहा कि 15 फरवरी 25 को जुनैद और नासिर को राजस्थान के भरतपुर जिले के घाटीमा गांव के रहने वाले थे जो हरियाणा अपने ससुराल शादी में निजी वाहन बोल से गये थे वापिस आते समय हरियाना के गोपालगढ़ थाना के अन्तर्गत गांव परिका में बजरंग दल के गुणों का और क्राइम इन्वेस्टिगेशन एजेनली ब्प्, हरियाणा पुलिस ने उनकी गाड़ी को टक्कर मारकर रोक दिया और जुनैद न नासिर की बड़ी बेरहमी के साथ पिटाई की जबतक की वो मरणासन्न नहीं हो गये, इसके बाद उनको जिरोजपुर झिरका प्रक्रिया स्टेशन से जाने कहाँ उसबने लेने से इनकार कर दिया तो गुण्डो को ब्प्। के ही सुपुर्द कर दिया। जुनैद की वहाँ मौला हो चुकी थी ऐसी स्थित में लाशों को ठिकाने लगाकर सामय किटाने के लिए पुलिस और बजरंग दल के गुटरे जंगल में उनकी ही बोलेरो गाड़ी के सीट बेल्ट में बधकार जिन्दा जलाकर हत्या कर दी। यह अमानवीय एवं स्वामक घटना है। मृतकों के परिवार को जनान दिलों के लिए निल आर्ग राष्ट्रपति से की गयी। उक्त घटना में मोनू मानेसर, रिंकू सैनी, श्रीकान्त, अनिल, कालू, किशोर

विकाश सहित दर्जन भर बजरंग दल में सामिल लोग पर कमेटी बनाकर अपल के लिए करनी की सजा दी जाए हरिया। थानि होटेयाणा पुलिस शामिल रही नासिर, सुनैद की हत्या जिस पर मुकदमा दर्ज करके उनको बखीत किया जाम । और उनके परिवार को 5 करोड़ सपना और नौकरी दिया जाम ।

धरने में, लालवहादुर त्यागी, दुर्गविजय यादव, अम्बरीश विजयता, रामदवार राम अभिमन्यु प्रधान, गोविन्द कुमार, शैलेश यादव, जितेन्द्र, विरेन्द्र कुमार, सुवास वौद्ध, जय बहादुर मौर्य, सोज, अरविन्द, विजय बहादुर भाव अदिलोग 25 किकरहे सुधाका सिन्दे, विजय कुमाल, विनोद राम आदि लोग।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here