अवधनामा संवाददाता
अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के व्यावहारिक मनोविज्ञान के छात्र-छात्राओं का गुरूवार को नूर मंजिल मानसिक चिकित्सालय, लखनऊ में शैक्षिक भ्रमण किया गया। इसमें छात्रों ने मानसिक रोग से पीड़ित मरीजों से मिलकर उनकी काउंसिलिंग की। भ्रमण व्यावहारिक मनोविज्ञान की शिक्षिका डॉ0 प्रतिभा त्रिपाठी एवं डॉ0 सरिता पाठक के नेतृत्व में किया गया।
नूर मंजिल मानसिक चिकित्सालय, लखनऊ की चिकित्सिका डा0 अंजली गुप्ता ने छात्रों को मानसिक रोगियों से जुड़ी जानकारी साझा करते हुए बताया कि मादक द्रव्यों के सेवन से शरीर पर इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। इसके अतिरिक्त मानसिक विकार भी उत्पन्न होने लगते है। जो सामान्य जीवन शैली के लिए हानिकारक सिद्ध होते है। इस दौरान छात्रों के प्रश्नों का समाधान डाॅ0 अंजली द्वारा किया गया। भ्रमण के दौरान विभागीय शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।