अवधनामा संवाददाता
कुमारगंज फ्लाईओवर लंबाई 1560 मीटर का 75% कार्य पूर्ण
अयोध्या । रामनगरी यानी हर कोने का विकास यही लक्ष्य है प्रदेश की योगी सरकार का अयोध्या के संपूर्ण विकास के लिए कृत संकल्पित है योगी सरकार। देश-विदेश से जब श्रद्धालु अयोध्या आए तो उनको तमाम सुविधाएं से उपलब्ध हो। योगी सरकार के अनुरूप जिलाधिकारी नितीश कुमार ने बताया कि अयोध्या धाम का तीव्र गति से हो रहा है चहुंमुखी विकास जिसके तहत अयोध्या की ऐतिहासिक धरोहरों को सजोने एवम् संवारने के साथ ही यहां पर आवागमन की सुविधाओं को भी आधुनिक एवम् मजबूत किया जा रहा है। अयोध्या धाम व अयोध्या जनपद में आवागमन सुविधा को विश्वस्तरीय बनाने हेतु विभिन्न मार्गों के चौड़ीकरण एवम् सुदृढ़ीकरण का कार्य प्रगति पर है। जनपद को जोड़ने वाले मार्गो का भी चौड़ीकरण सुदृढ़ीकरण करने तथा रोड फर्नीचर को आकर्षक एवम् आधुनिक बनाने का कार्य भी तेजी से किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 330 ए जगदीशपुर-अयोध्या सेक्शन के चौड़ीकरण का 78% कार्य पूर्ण हो चुका है।जनपद अयोध्या में एनएच 330 ए की कुल लम्बाई 40.80 किमी है इसके चौड़ीकरण हेतु जनपद के विभिन्न तहसीलों के 37 ग्रामों तहसील सदर 03 ग्राम, सोहावल 08 ग्राम व मिल्कीपुर 26 ग्राम की कुल प्रस्तावित भूमि 39.94 हेक्टेयर व सरकारी भूमि कुल 10.36 हेक्टेयर के अधिग्रहण एवं पुर्नग्रहण का कार्य पूर्ण हो चुका है। एनएच 330ए के निर्माण का कार्य तीव्र गति से किया जा रहा है जिसमें सड़क का 85 प्रतिशत से अधिक कार्य पूर्ण है तथा जनपद की सीमा में पड़ने वाले कुमारगंज फ्लाईओवर लंबाई 1560 मीटर का 75% कार्य पूर्ण हो चुका है, रेलवे ओवर ब्रिज का भी 82% कार्य पूर्ण है तथा दो वाहन अंडर पास एवम् मड़हा नदी पर ब्रिज का शत्–प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। संबंधित कार्य संस्था द्वारा अवगत कराया गया कि इसके समस्त कार्यों को निर्धारित समयवाधि 31 जुलाई 2023 तक पूर्ण कर लिया जाएगा।