अवधनामा संवाददाता
एशियन मास्टर्स का टिकट पक्का किया
अयोध्या। कोलकाता में मास्टर्स एथलेटिक फेडरेशन ऑफ इंडिया एवं मास्टर्स एथलेटिक एसोसिएशन वेस्ट बंगाल के तत्वाधान में आयोजित पांच दिवसीय नेशनल मास्टर्स एथलेटिक चैंपियनशिप 2023 जो कोलकाता स्थित साल्ट लेक स्टेडियम में आयोजित पांच दिवसीय 43rd नेशनल मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 का शनिवार को समापन हुआ इस प्रतियोगिता में मास्टर्स एथलेटिक्स एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश (UPMAA) के बैनर तले प्रतियोगिता में रेतिया मोहल्ला जनपद अयोध्या निवासी जयप्रकाश जी ने प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया यहां पर उन्होंने 5 किलोमीटर रेस वाकिंग 24 मिनट 24 सेकंड में कर स्पर्धा का स्वर्ण पदक अपने आयु वर्ग में प्राप्त करने के साथ नया कीर्तिमान स्थापित किया साथ साथ 2023 एशियन मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए अपना टिकट भी पक्का किया जो कि इसी साल भारत में आयोजित होनी है उक्त प्रतियोगिता मास्टर्स एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया एवं मास्टर्स एथलेटिक्स एसोसिएशन वेस्ट बंगाल के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित की गई थी जयप्रकाश इसके पहले भी राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक जीत चुके हैं बीते साल उन्होंने अपनी आयु वर्ग में विश्व एथलेटिक्स द्वारा आयोजित विश्व एथलेटिक्स मास्टर्स चैंपियनशिप मे देश के लिए ऐतिहासिक स्वर्ण पदक प्राप्त कर देश प्रदेश एवं राम नगरी अयोध्या का विश्व स्तर पर गौरव बढ़ाया है कई राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं को जीत चुके जयप्रकाश जी गुजरात में आयोजित नेशनल मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2022 स्वर्ण पदक जीतने के बाद तत्कालीन गृह एवं खेल मंत्री जी गुजरात सरकार का आशीर्वाद प्राप्त हुआ जयप्रकाश जी ने पत्रकारों को बताया कि वह एशियन मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 की तैयारी में पूरी तरह लग गए हैं वह अपने जिले राम नगरी अयोध्या का नाम एवं ख्याति विश्व स्तर और ज्यादा ऊंचा कर सकें जयप्रकाश जी एक गरीब परिवार से हैं माता पिता का स्वर्गवास हो चुका है पदक जीतने के बाद सभी जनमानस साधु-संतों जिला प्रशासन एवं प्रदेश सरकार का हार्दिक धन्यवाद किया है पारिवारिक आर्थिक स्थिति मजबूत नहीं है फिर भी वह देश के लिए ओलंपिक मे खेलों के द्वारा स्वर्ण पदक लाने देश का गौरव बढ़ाने के लिए हर पल तत्पर हैं जयप्रकाश के पदक जीतने पर प्रदेश के सभी खिलाड़ियों में भी उत्साह है उन्होंने बताया की लगातार सभी सीनियर खिलाड़ियों का आशीर्वाद प्राप्त हो रहा है अपने आप को काफी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं एवं सबको धन्यवाद व्यक्त किया जयप्रकाश अयोध्या जिले के मोहल्ला रेतिया के मूल निवासी है ।