फ़सलोत्तर प्रबंधन एवं प्रसंस्करण विषय पर सात दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ

0
108

अवधनामा संवाददाता

बांदा। बांदा कृषि एवं प्रोद्योगिक विश्वविद्यालय में उद्यान महाविद्यालय के फसलोत्तर प्रोद्योगिकी विभाग द्वारा राष्ट्रिय कृषि विकास योजना अन्तर्गत तुड़ाई उपरांत फ़सल प्रबन्धन एवं प्रसंस्करण विषय पर दिनाँक 23 फरवरी से 01 मार्च तक चलने वाली सात दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन माननीय कुलपति महोदय द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। समस्त प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए अधिष्ठाताए उद्यान महाविद्यालयए प्रोण् एस वी द्विवेदी द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम के महत्व एवं सार्थकता पर प्रकाश डाला गया। प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रोण् अजय कुमार सिंह द्वारा बताया गया कि कुशल फ़सलोत्तर प्रबंधन द्वारा मूल्य संवर्धन कैसे किया जा सकता है। डाण् अमित कुमार सिंह द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम की विस्तृत रूप रेखा प्रस्तुत की गयी। माननीय कुलपति महोदय ने अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में बताया कि आज कि परिस्थितियों में स्वाबलम्बन हेतु स्वरोजगार का अत्यधिक महत्व हैए एवं उन्होने यह भी बताया कि डिमांड एवं सप्लाई के अंतर को कुशल फ़सलोत्तर प्रबंधन द्वारा कैसे कम किया जा सकता है जिससे किसान एवं उद्यमी दोनों को फायदा हो एवं उपभोक्ता हितों कि भी रक्षा होती है। समस्त प्रतिभागियों एवं आयोजकों को शुभकामना देने के साथ माननीय कुलपति महोदय ने स्वयं सहायता समूहों एवं एफ पी ओ की महत्ता का भी उल्लेख किया। इस प्रशिक्षण में बाँदा जिले के ग्रामीण अंचलों से कुल 25 प्रशिक्षार्थिओ ने प्रतिभाग किया। उदघाटन सत्र में डाण् के एस तोमरए डाण् विशाल चुगए डाण् बृजेन्द्र सिंहए डाण् आशुतोष रायएअन्य गणमान्य प्राध्यापकगणएवं छात्र.छात्राएँ उपस्थित रहे। कार्यक्रम में पधारे अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन फ़ासलोत्तर प्रोद्योगिकी विभाग की अध्यक्षा प्रोण् प्रिया अवस्थी द्वारा एवं कार्यक्रम का संचालन डाण् बालाजी विक्रम द्वारा किया गया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here