आपसी सौहार्द के साथ मनायें होली एवं शबे बारात का त्यौहारः डीएम

0
157

अवधनामा संवाददाता

डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई बैठक
निर्धारित स्थलों पर ही होलिका दहन कराने के दिए निर्देश

बांदा। जिलाधिकारी बांदा श्रीमती दीपा रंजन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आगामी त्यौहारों होली एवं शबे बारात को शांतिपूर्वक एवं कुशलता से सम्पन्न कराये जाने हेतु पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने आगामी त्यौहारों को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु आवश्यक व्यवस्थाओं को कराये जाने तथा सतर्कता बरतने के निर्देश अधिकारियों को दिये। उन्होंने उप जिलाधिकारियों एवं पुलिस क्षेत्राधिकारियों को निर्देश दिये कि परम्परागत रूप से पूर्व स्थलों में ही होलिका दहन कराया जाए तथा तथा ग्रामीण एवं शहरी सभी क्षेत्रों में इन त्यौहारों का शांतिपूर्ण एवं हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न कराने हेतु शांति समितियों की बैठकें समय से आयोजित करते हुए त्यौहारों को सकुशल सम्पन्न करायें। उन्होंने निर्देश दिये कि शांति समितियों की बैठक में उस क्षेत्र के संभ्रान्त लोंगो को भी सम्मिलित किया जाए। उन्होंने कहा कि इन त्यौहारों को आपसी सौहार्द एवं भाईचारे से मनायें।
जिलाधिकारी ने होली के त्यौहार के अवसर पर होलिका दहन स्थलों का पुलिस प्रशासन के अधिकारियों द्वारा गहनता से निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्थायें चेक करने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देश दिये कि नये स्थलों पर होलिका दहन का कार्यक्रम आयोजित न किया जाए। उन्होंने इन त्यौहारों के अवसर पर देर रात्रि तक डीजे आदि न बजाये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने त्यौहारों के अवसर पर सतर्कता बरतते हुए शराब की दुकानों का निरीक्षण किये जाने तथा किसी भी प्रकार की अवैध शराब की विक्री न होने पाये के सम्बन्ध में भी अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होंने शबे बारात के अवसर पर निकलने वाले जुलूस के मार्गों में सड़क मरम्मत एवं जर्जर विद्युत तारों को ठीक कराये जाने तथा त्यौहारों के अवसर पर जलापूर्ति एवं विद्युत आपूर्ति की भी समुचित व्यवस्था रखने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में भी शांति समितियों की बैठकों में प्रधानों सहित र्ग्राम के संभ्रान्त लोंगो को सम्मिलित किया जाए। उन्होंने पुलिस एवं र्प्रशासन के अधिकारियों को त्यौहारों एवं भीड-भाड वाले व अन्य स्थलों पर सतर्कता रखने के निर्देश दिये। बैठक में पुलिस अधीक्षक अभिनंदन, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 उमाकान्त त्रिपाठी, अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र, नगर मजिस्ट्रेट राजेश कुमार, उप जिलाधिकारी एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here