अवधनामा संवाददाता
आजमगढ़। बुधवार को सबमिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन (आत्मा) योजनान्तर्गत 44 कृषकों के 07 दिवसीय अन्तर्राजीय भ्रमण ध् प्रशिक्षण दल को मुख्य विकास अधिकारी द्वारा हरी झण्डी दिखाकर डा० राजेन्द्र प्रसाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय पूसा समस्तीपुर बिहार के लिये रवाना किया गया उनके द्वारा बताया गया कि भ्रमण दल के कृषकों को विश्वविद्यालय में आयोजित 03 दिवसीय राष्ट्रीय किसान मेले में प्रतिभाग कराया जायेगा तथा विश्वविद्यालय के विभिन्न संस्थानों पर कृषि वैज्ञानिकों ध् प्राध्यापकों के माध्यम से कृषि की नवीन विधाओं ध् शोध के बारे में परिचित कराया जायेगा। कृषक दल कृषि विज्ञान केन्द्र सरैया, जनपद मुजफ्फरपुर, कृषि विज्ञान केन्द्र पिपरा कोठी जनपद-मोतीहारी एवं कृषि विज्ञान केन्द्र भगवानपुर हट जनपद- सिवान भी जायेगा, जहाँ कृषि, पशुपालन, बागवानी, मशरूम उत्पादन, जैविक खेती, मधुमक्खी व रेशम पालन तथा जीरो बजट खेती पर प्रशिक्षण प्राप्त करेगा। उप कृषि निदेशक, मुकेश कुमार ने बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप कृषकों की आय दोगुनी किये जाने के क्रम में यह कार्यक्रम महती भूमिका निभाएगा। कार्यक्रम से प्रशिक्षित कृषक स्वयं तथा अपने सम्पर्क में आने वाले अन्य कृषकों को तकनीकी से अवगत कराते हुए लाभान्वित करायेंगे, जिससे उनका उत्पादन एवं उनकी आय में गुणोत्तर वृद्धि हो सके। इस कार्यक्रम का संयोजन कौशल किशोर समाज कल्याण संस्थान पकहा, देवरिया एवं सर्वोदय ग्रामीण सेवा संस्थान अवधपुर बेलकुण्डा, देवरिया द्वारा किया जा रहा है। उक्त कार्यक्रम में वरिष्ठ प्राविधिक सहायक ग्रुप-ए सहायक विकास अधिकारी (कृषि) तथा प्रभारी परियोजना निदेशक आत्मा तथा बीटीएम एटीएम एवं एनजीओ प्रतिनिधि नवीन कुमार शाही तथा मंजरी राय प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।