अवधनामा संवाददाता
अयोध्या धाम। 24 फरवरी से 26 फरवरी को छत्तीसगढ़ में होने वाले कांग्रेस के महाधिवेशन की तैयारी में लगे वरिष्ठ नेताओं पर ईडी की छापे की कार्यवाही की पार्टी नेताओं ने कड़े शब्दों में निंदा की है। कांग्रेस नेताओं ने कहा महाधिवेशन के पहले भाजपा के इशारे पर कांग्रेस नेताओं पर की जा रही छापेमारी की कार्यवाही यह दर्शाती है कि भाजपा की सरकार देश में राहुल गांधी द्वारा की गई भारत जोड़ो यात्रा के बाद कांग्रेस की बढ़ती लोकप्रियता से बौखला गई है।
पीसीसी सदस्य पूर्व जिला अध्यक्ष राजेंद्र प्रताप सिंह, जिला प्रवक्ता सुनील कृष्ण गौतम तथा सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सुरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी भाजपा के पूर्वाग्रह से ग्रसित इस कार्यवाही से डरने वाली नहीं है। इस कार्यवाही का मुंह तोड़ जवाब आने वाले समय में देश की जनता देगी।कांग्रेस नेताओं ने कहा पूंजी पतियों के हाथ में खेल रही भारतीय जनता पार्टी की सरकार जब जब अपने जनाधार को कम होते देखती है तो वह विपक्ष को बदनाम करने के लिए ईडी और सीबीआई का सहारा लेने लगती है।