अवधनामा संवाददाता
छात्रों की कारों को किया सीज
लखीमपुर खीरी. थाना मोहम्मदी क्षेत्रान्तर्गत यू0डी0 पब्लिक स्कूलए मोहम्मदी के इंटरमीडिएट में पढने वाले कुछ छात्रों का स्कूल में हुई फेयरवेल पार्टी के पश्चात कारों से खतरनाक तरीके से वाहन चलाते हुए स्टंट करने का एक वीडियों सोशल मीडिया पर दिनांक 22ण्02ण्2023 को वायरल हुआ पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा द्वारा वायरल वीडियों का संज्ञान लेते हुए प्रभारी निरीक्षक यातायात पुलिस खीरी को वायरल वीडियों को ट्रेस करते हुए विधिक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। इसी क्रम में जांच के दौरान उक्त प्रकरण थाना मोहम्मदी पर पाये जाने पर प्रभारी निरीक्षक थाना मोहम्मदी मय हमराही उ0नि0 द्वारा दिनांक 22ण्02ण्2023 को मोहम्मदी पुलिस द्वारा वायरल वीडियों में स्टंट करने वाले छात्रों की 03 कारों को धारा 207 एमवी एक्ट के अंतर्गत सीज करते हुए कुल 48ए000 रूपये का शमन शुल्क अधिरोपित किया गया है।