छात्रों ने डीएसडब्ल्यू कार्यालय का किया घेराव

0
2265

अवधनामा संवाददाता

छात्रों के स्कालरशिप फॉर्म जिला स्कालरशिप कमेटी को फॉरवर्ड न किये जाने को लेकर भड़के छात्र

प्रयागराज। छात्रों के स्कालरशिप फॉर्म अभी तक जिला स्कालरशिप कमेटी को फॉरवर्ड न किये जाने को लेकर छात्रों ने डी.एस.डब्ल्यू. कार्यालय का आज घेराव किया। उसके बाद छात्रों कि समस्या को पत्र के माध्यम से अवगत कराते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश स्कालरशिप योजना के आनलाइन आवेदन कि अंतिम तिथि 26 दिसम्बर 2022 थी। आनलाइन आवेदन कि हार्डकापी कालेज में जमा करने कि अंतिम तिथि 30 दिसम्बर 2022 थी। स्कालरशिप फॉर्म के करेक्शन कि तिथि 19 जनवरी 2023 थी। परंतु अभी तक इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रशासन छात्रों का स्कालरशिप फॉर्म जिला स्कालरशिप कमेटी को फॉरवर्ड तक नहीं कर सका।
छात्रों ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा हॉस्टल आवंटन में देरी के कारण छात्र अपने हॉस्टल कि शुल्क रशीद भी फॉर्म के साथ सबमिट नहीं कर पाये हैं। इस कारण छात्रों को उनके पढाई में बड़ी बाधा उत्पन्न होने वाली है।
उन्होंने मांग की है कि छात्रों कि इस बड़ी समस्या को ध्यान में रखते हुए जल्द से जल्द उनके स्कालरशिप फॉर्म के साथ-साथ जो भी छात्र हॉस्टल में रह रहे हैं उनके हॉस्टल कि शुल्क रशीद के साथ जल्द से जल्द जिला स्कालरशिप कमेटी को फॉर्म अग्रेसारित करने कि कृपा करें।
छात्रों ने डीएसडब्ल्यू को 1 सप्ताह का अल्टीमेटम दिया कि यह सप्ताह के भीतर स्कॉलरशिप फॉर्म फॉरवर्ड ना किए गए इसके लिए उग्र आंदोलन होगा।
इस मौके पर छात्र नेता छात्र नेता विकाश यादव त्र्यंबक नाथ, प्रियांशु भुर्तिया, अनुराग यादव, आलोक तिवारी, हरेंद्र यादव, सन्नी चौधरी, राहुल पटेल, रिंकू सिंह, मोहम्मद अशफाक, मान सिंह पटेल, शैलेश यादव, गोलू पासवान, अभिषेक यादव, आशीष कुमार काशीराम,अंकित कुमार, अभिषेक सिंह, टनटन यादव आदि लोग उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here