अवधनामा संवाददाता हिफजुर्रहमान
21 से 27 फरवरी तक आयोजित की जा रही है पुलिस ग्राउंड में खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी
खादी वस्त्र, देसी/आयुर्वेदिक दवाएं एवं घरेलू जरूरतों से संबंधित उत्पादों की लगायी गयी है प्रदर्शनी
हमीरपुर : उ0प्र0 खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा 21 से 27 फरवरी तक जनपद मुख्यालय के परेड ग्राउंड में आयोजित की जाने वाली जिला स्तरीय प्रदर्शनी का उद्घाटन आज मा अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती जयंती राजपूत ने फीता काटकर किया गया।
इस दौरान कार्यक्रम की मुख्य अतिथि अध्यक्ष जिला पंचायत ने प्रदर्शनी का फीता काटकर उद्घाटन करने के उपरांत विभिन्न स्टालों का अवलोकन किया। इस मौके पर उन्होंने आयुर्वेदिक औषधि एवं घरेलू जरूरतों से संबंधित उत्पादों के स्टाल ,माटी कला के अंतर्गत कुम्हारी कला का स्टॉल ,खादी वस्त्र से संबंधित लगाए गए विभिन्न स्टॉल ,माटी कला के विभिन्न प्रकार के उत्पादों से संबंधित स्टॉल, समग्र शिक्षा अभियान संबंधित ,देसी दवाओं से संबंधित, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन ,जैविक उत्पाद, समाज कल्याण विभाग सहित अन्य स्टालों का अवलोकन किया। कुम्हारीकला के स्टॉल ने लोगों को काफी आकर्षित किया।
इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष ने अपने सम्बोधन में कहा कि खादी ग्रामोद्योग विभाग की इस प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य गांव में बने खादी/ माटी कला के उत्पादों को प्रोमोशन कर अंतरराष्ट्रीय ब्रांड बनाना । इसके लिए लोग अधिक से अधिक इसकी खरीदारी करें तथा प्रचार प्रसार करें। कहा कि खादी में रोजगार की अपार सम्भवनाएं है।कहा कि खादी को सभी लोगों द्वारा अपनाया जाए। उन्होने खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी को ब्लाक स्तर पर कलस्टर बनाकर आयोजित करने का भी सुझाव दिया।
इस मौके पर निवर्तमान नगरपालिका अध्यक्ष श्री कुलदीप निषाद व अपर जिलाधिकारी न्यायिक डॉ नागेंद्र नाथ यादव ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
कार्यक्रम का संचालन जलीस खान ने किया।
इस मौके पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रमेश चंद्र ,अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे राजेश कुमार यादव ,अपर पुलिस अधीक्षक मायाराम वर्मा, डिप्टी कलेक्टर सुरेंद्र कुमार ,पीडी साधना दीक्षित , राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुछेछा की प्राचार्य डॉ वंदना सहित अन्य विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी तथा छात्र-छात्राएं व आम जनमानस मौजूद रहे।