ब्लॉक परिसर में एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन

0
202

अवधनामा संवाददाता

बाराबंकी। जिला सेवायोजन कार्यालय की ओर से खण्ड विकास कार्यालय त्रिवेदीगंज परिसर में एक दिवसीय निःशुल्क रोजगार मेला का आयोजन किया गया।
आयोजन में आईटीआई उत्तीर्ण प्रतिभागियों सहित हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट स्नातक योग्यताधारी बेरोजगार अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया। मेले में निजी क्षेत्र की विभिन्न कम्पनियों द्वारा साक्षात्कार, परीक्षा के माध्यम से तकनीकी तथा गैर तकनीकी पदों हेतु अभ्यर्थियों का चयन किया गया। मेले में बतौर मुख्य अतिथि सांसद उपेन्द्र सिंह रावत द्वारा मेले का उद्घाटन किया गया तथा चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गये। इस मौके पर ब्लाक प्रमुख सिद्धौर श्रीमती आरती रावत एवं ब्लाक प्रमुख त्रिवेदीगंज उपस्थित थे। जीएस सिक्योर साल्यूशन द्वारा 08 शिवशक्ति बायो टेक्नालाजी द्वारा 12 ग्रीन प्रो जेनेटिक्स लि द्वारा 8 संजीवनी आयुर्वेद द्वारा 2. ब्राइट फ्यूचर 40 द्वारा 55 पुखराज हेल्थ केयर द्वारा 21 करियर विजार्ड द्वारा 15 तथा पीपल ट्री आनलाइन द्वारा 23 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। कुल 475 प्रतिभागियों में से 15% अभ्यर्थियों का चयन किया गया। मेले में जिला सेवायोजन अधिकारी देव कुमार खण्ड विकास अधिकारी आशुतोष कुमार श्रीवास्तव तथा कार्यालय के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।
फ़ोटो न 4

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here