अवधनामा संवाददाता
प्रदेश मंत्री ने की तैयारियों की समीक्षा
होली मिलन, स्वास्थ्य एवम् समाधान शिविर के जरिए आमजन तक पहुंचने की कवायद
बाराबंकी। भाजपा ने आगामी अप्रैल महीने में निकाय चुनाव प्रस्तावित मानकर चुनाव की तैयारियां फिर शुरू कर दी है।
प्रदेश मंत्री व जिला प्रभारी अर्चना मिश्रा ने मंगलवार को भाजपा कार्यालय पर आयोजित बैठक में निकाय प्रभारियों को चुनाव की तैयारी का एजेंडा सौंपा।उन्होंने तैयारियों की बिंदुवार समीक्षा करते हुए कहा कि निकायों में सफाई की समस्या के समाधान के लिए पार्टी की ओर से प्रत्येक वार्ड में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा जिसमे सांसद, विधायक, एमएलसी के साथ अन्य जनप्रतिनिधि भी शामिल होंगे। जनता को जोड़ने के लिए वार्ड स्तर पर स्वास्थ्य एवम् समाधान शिविर का आयोजन किया जाएगा जिसमे विकास कार्यों से संबंधित जनसमस्याओं का त्वरित निस्तारण की पहल होगी। पार्टी अन्य संगठनात्मक कार्यक्रमों के जरिये भी जनता के बीच पहुंचकर मोदी-योगी सरकार की उपलब्धियों और भाजपा शासित निकायों में बीते पांच वर्ष में हुए कार्य को बताएगी।उन्होंने बूथ सशक्तिकरण अभियान की समीक्षा की एवम आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। प्रदेश मंत्री ने निकाय के प्रभारियों से तैयारियों पर बिंदुवार वृत्त लिया। सहकारिता समितियों के चुनाव के मद्देनजर जिले की अधिकांश समितियों पर जीत दर्ज करने की रणनीति पर चर्चा की। जिला अध्यक्ष शशांक कुसुमेश ने प्रदेश मंत्री का स्वागत किया। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष रचना श्रीवास्तव, ब्रजेश रावत, प्रमोद तिवारी, पवन सिंह रिंकू, जिला महामंत्री अरविंद मौर्य, संदीप गुप्ता, गुरुशरण लोधी, शील रत्न मिहिर, विजय आनंद बाजपेई, शेखर हयारण, सुशील जायसवाल, करुणेश वर्मा, रोहित सिंह, इक्ष्वाकु मौर्य, दिनेश शर्मा, सत्यनाम वर्मा, संजय अवस्थी, अरुण वर्मा सहित सभी निकाय के प्रभारी, संयोजक एवम मंडल अध्यक्ष मौजूद रहे।