संवाद का सर्वश्रेष्ठ माध्यम मातृभाषाः डॉ0 राम बहादुर मिश्रा

0
387

अवधनामा संवाददाता

अवध विवि में अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस पर व्याख्यान का आयोजन

अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के क्षेत्रीय भाषा केंद्र तथा हिंदी भाषा एवं प्रयोजनमूलक विभाग के संयुक्त संयोजन में अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस पर स्थानीय भाषाओं की वर्तमान चुनौतियां विषय पर विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित डॉ0 राम बहादुर मिश्रा, भाषा संपादक केंद्रीय हिंदी संस्थान आगरा रहे। उन्होंने बताया कि कौशल विकास और संवाद का सर्वश्रेष्ठ माध्यम मातृभाषा ही है। यदि मातृभाषा को स्थानीयता पर वरीयता दिया जाए तो अधिक सफलता मिलेगी। उन्होंने कहा कि आज युवाओं में रोजगार की समस्या को लेकर चिन्ता है। स्थानीयता भाषा पर पकड़ व समझ के आधार पर एक अच्छे उद्यमी बन सकते हैं। डॉ0 राम बहादुर ने छात्रों को बताया कि ग्रामीण होना केवल खेतिहर होने का प्रमाण नहीं है। आवश्यकता इस बात का है कि आप खेती के साथ मातृभाषा के अनुवादक बने। इसके साथ ही पत्रकार, वैद्य अन्य क्षेत्रों में अवसर है। उन्होंने कहा कि लघु उद्योगों के माध्यम से क्षेत्रीयता को नई पहचान दे सकते हैं। कार्यक्रम का संचालन अवधी भाषा की डॉ0 प्रत्याशा मिश्रा द्वारा किया गया। अतिथियों के प्रति आभार ज्ञापन डॉ0 चंद्रशेखर सिंह ने किया। इस अवसर पर डॉ0 सुरेंद्र मिश्रा, डॉ0 डीएन वर्मा, डॉ0 शेखर सिंह, डाॅ0 सुमन लाल, डाॅ0 स्वाति सिंह, डॉ0 प्रतिभा देवी सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रही।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here