शिक्षा सत्र के अंतिम मंगलवार को प्रज्ञा एकेडमी नर्सरी स्कूल के बच्चों ने पढ़ी हनुमान चालीसा–

0
335

अवधनामा संवाददाता

कुड़वार,सुल्तानपुर। शिक्षा के साथ ही साथ बच्चों में सनातन संस्कृति भी दिया जाना आवश्यक है। स्थानीय कुड़वार क्षेत्र में सरकारी विद्यालयों के साथ ही नर्सरी स्कूल भी बहुतायत हैं परन्तु कस्बा स्थित प्रज्ञा एकेडमी नर्सरी स्कूल में बच्चों को शिक्षा के साथ ही साथ सनातन संस्कृति सभ्यता पर भी जोर दिया जा रहा है। जानकारी देते हुए प्रज्ञा एकेडमी नर्सरी स्कूल के प्रोपराइटर आशीष कुमार अग्रहरि ने बताया कि आज विद्यालय सत्र के अंतिम मंगलवार को हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ सभी बच्चों व अध्यापकों द्वारा किया गया।माना जाता है कि हनुमान जी महाराज बल बुद्धि विद्या के अथाह सागर हैं। ऐसे में हनुमान जी से प्रार्थना किया गया कि सभी को साहस, बुद्धि विद्या प्रदान करें। जिससे बच्चों में शारीरिक मानसिक व अध्यात्म का विकास हो। उन्होंने हनुमान जी महाराज से प्रार्थना करते हुए कहा कि हे पवनपुत्र हनुमान जी महाराज,मैं खुद को बुद्धिहीन मानता हूं और आपका ध्यान,स्मरण करता हूं।आप मुझे बल-बुद्धि और विद्या प्रदान करें। मेरे सभी कष्टों और दोषों को दूर करने की कृपा कीजिए।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here