आदित्य बिड़ला रूरल टेक्नोलॉजी पार्क में मनाया गया वैल्यूज मन्थ

0
200

अवधनामा संवाददाता

सोनभद्र/ रेणुकूट हिण्डाल्को में हर साल फरवरी माह को वैल्यूज़ मन्थ के रूप में मनाया जाता है। अपने सभी कर्मचारियों और संस्थान से जुड़े हुए लोगों में आदित्य बिड़ला समूह के पांच मूल्य- सत्यनिष्ठा, प्रतिबद्धता जुनून, एकता तथा गति को मजबूती प्रदान करने के उद्देश्य से वैल्यूज माह का आयोजन महीने भर किया जाता है। इसी क्रम में सोमवार को ग्रामीण विकास विभाग के कार्यकर्ताओं के साथ म्योरपुर स्थित आदित्य बिरला रूरल टेक्नोलॉजी पार्क में वैल्यू मंथ मनाया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हिण्डाल्को रेणुकूट क्लस्टर के मानव संसाधन प्रमुख श्री जसबीर सिंह, विशिष्ट अतिथि हिंडाल्को रिडक्शन हेड श्री जेपी नायक और मुम्बई एचआर की फाल्गुनी तथा अन्य अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों एवं कार्यकर्ताओं को वैल्यूज़ के विषय में जानकारी दी। मानव संसाधन प्रमुख ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जिस प्रकार से परिवार के मध्य रहकर मूल्यों का पालन करने की आवश्यकता होती है उसी प्रकार संस्थान के विकास के लिए भी मूल्यों को सर्वोपरि रखने की आवश्यकता है। हिण्डाल्को हमारा परिवार है और आप सभी लोग हमारे वैल्यू उसको लगातार बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं। कार्यक्रम के अंत में ग्रामीण विकास विभाग के प्रमुख श्री अभिजीत ने कहा कि संस्थान के 5 मूल्यों का पालन कर हम अपने कार्य की गुणवत्ता को आसानी से बढ़ा सकते हैं। इस अवसर पर हिण्डाल्को सुरक्षा प्रमुख कर्नल (सेनि.) संदीप खन्ना, हिंडालको हॉस्पिटल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी -डॉक्टर भास्कर दत्ता तथा अन्य लोग उपस्थित रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here