अवधनामा संवाददाता
बबेरु/बाँदा। बबेरू तहसील पर अशोक वाटिका का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद अधिवक्ता संघ के द्वारा उद्घाटन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जिसमें जूनियर डिवीजन जज के द्वारा अशोक वाटिका का फीता काटकर उद्घाटन किया गया।
बबेरू तहसील परिसर स्थित अशोक वाटिका पर इंटरलाकिंग का कार्य पूरा होने एवं वृक्षारोपण के बाद अधिवक्ता संघ के द्वारा सोमवार को उद्घाटन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सिविल न्यायालय के जूनियर डिवीजन जज सौरभ आनंद के द्वारा फीता काटकर अशोक वाटिका का उद्घाटन किया,और कहा कि यहां पर इंटरलॉकिंग व वृक्षारोपण करने से क्षेत्र से आने वाले लोगों के लिए छाया की उचित व्यवस्था बनी रहेगी तथा वातावरण भी सही रहेगा, उद्घाटन कार्यक्रम पर अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष रामशरण प्रजापति, महासचिव रामचंद्र यादव ,कोषाध्यक्ष विष्णु प्रताप सिंह, एडवोकेट मैकूलाल प्रजापति, जय सिंह, समरेंद्र शर्मा, महेश श्रीवास्तव, मनोज श्रीवास्तव, शिव कुमार सिंह पूर्व अध्यक्ष, राम प्रताप वर्मा, पूर्व अध्यक्ष कंचन वर्मा, संतोष कुमार यादव, रामखेलावन प्रजापति, उमाकांत तीवारी, सहित लगभग आधा सैकड़ा अधिवक्ता मौजूद रहे।