सामाजिक न्याय के क्षेत्र में कर्पूरी ठाकुर का अमूल्य योगदान : प्राचार्य

0
237

अवधनामा संवाददाता

कर्पूरी ठाकुर को मिले भारत रत्न : कुशवाहा

ललितपुर। कर्पूरी ठाकुर जन्म शताब्दी समारोह समिति एवं सेन समाज महरौनी के तत्वाधान में सामाजिक न्याय के सूत्रधार, दलितों वा पिछड़ों के मसीहा, बिहार के पूर्व मुख्य मंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर की 35 वीं पुण्य तिथि स्थानीय तुलसी सभागार नेहरू महाविद्यालय ललितपुर में मुन्नालाल सेन के मुख्य आतिथ्य तथा प्रो.डा. राकेश नारायण द्विवेदी की अध्यक्षता व शकुंतला कुशवाहा, डा.सुरेश कुमार पंथ, बुविसे प्रमुख हरीश कपूर टीटू, सौरभ कुमार यादव, दिनेश श्रीवास्तव शिक्षाविद, देवेंद्र याजिक झांसी के विशिष्ठ आतिथ्य में संपन्न हुयी।
प्रो.राकेश नारायण द्विवेदी ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर का भारतीय राजनीति एवं सामाजिक न्याय के क्षेत्र में अद्वितीय योगदान हैं जिसे कभी भी भुलाया नही जा सकता। विधायक प्रतिनिधि शकुंतला कुशवाहा ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर ने जीवनभर दबे कुचलों की आवाज को बुलंद किया। मंत्री प्रतिनिधि डॉक्टर सुरेश पंथ ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर दलितों पिछड़ों के मसीहा के रूप के सदैव याद किए जाते रहेंगे। बुंदेलखंड सेना प्रमुख हरीश कपूर टीटू ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर भारत रत्न के सच्चे हकदार हैं उनको यह सम्मान मिलना ही चाहिए। सौरभ कुमार यादव ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर के जीवन से वर्तमान राजनेताओं को शिक्षा लेनी चाहिए। मुख्य अतिथि मुन्ना लाल सेन ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर ने अंग्रेजी की अनिवार्यता को खत्म करके गरीब तबके के लिए शिक्षा का मार्ग प्रशस्त किया था। शिक्षक लखन लाल ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा रोहिणी आयोग एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सामाजिक न्याय समिति की रिपोर्ट को लागू करके अति पिछड़ी जातियों के साथ न्याय करना चाहिए। कार्यक्रम में आचार्य लक्ष्मी नारायण विश्वकर्मा, रघुवीर सिंह बुंदेला शिक्षक, कन्हैया लाल नामदेव, अभिनव गुप्ता, विनय ताम्रकार शिक्षक, दीप्ति जैन शिक्षिका, सचिन जैन शिक्षक, प्रतीक लोहिया शिक्षक, पूर्णेद्र सिंह शिक्षक, भरत लोधी एड, कवि संजय सदर, कवि रामनरेश, कवि आकाश जैन, कवि रामजी परमार, कीरत सेन, प्रकाश सेन, प्रभुदयाल सेन एड, राजाराम सेन, दीप सेन, देवेंद्र सेन, राजकुमार सेन, रामकुमार सेन अजान, दीपक सेन, खुशीलाल सेन, बिहारीलाल सविता, सौरभ कुमार सेन, नीरज सेन, रामजी, अदिति आर्या, सुमनलता सेन शिक्षिका, हरीश सेन सिंदवाहा, फहीम बख्श, सुरेश पाल सहित सैकड़ों श्रेष्ठ जन उपस्थित रहें।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here