अवधनामा संवाददाता
कोतवाली पुलिस को मिली सफलता
ललितपुर। लोगों से धोखाधड़ी कर पीतल की ईंट सोने की बताते हुये रुपये लेने वाले गिरोह के लोगों को कोतवाली पुलिस ने पकडऩे में सफलता हांसिल की है। पुलिस विभाग के सोशल मीडिया सेल से जारी प्रपत्र के अनुसार पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी के निर्देशन व एएसपी अनिल कुमार और सीओ सदर के नेतृत्व में अपराधियों को पकडऩे के लिए वृहद स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है। ताकि आमजन में सुरक्षा का माहौल बना रहे।
बताया गया है कि बीती 18 फरवरी को शहर के मोहल्ला चौकाबाग निवासी लक्ष्मी यादव पत्नी राजकुमार ने बताया कि कुछ लोगों द्वारा उसे सोने की ईंट बताते हुये पीतल की ईंट थमा दी गयी, जिसके एवज में उक्त लोगों द्वारा एक लाख रुपये नकद ले लिये। इतना ही नहीं आरोप है कि रुपये वापस मांगने पर उक्त लोगों द्वारा गाली-गलौज करते हुये मारपीट पर आमादा हो गये। बताया कि पीडि़ता की सूचना पर पुलिस ने धारा 420, 352, 504 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी। मामले के जल्द पटाक्षेप को लेकर एसपी के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया। जारी प्रपत्र में यह भी बताया गया कि कोतवाली पुलिस ने गश्त के दौरान गोविन्द सागर बांध के छोर से झांसी की ओर जा रहे हाई-वे के पास से कोतवाली तालबेहट क्षेत्र के अंजनी नगर निवासी रामस्वरूप रैकवार उर्फ छोटू पुत्र पन्नालाल व ग्राम हर्षपुर निवासी काशीराम रैकवार पुत्र मानक रैकवार को हिरासत में ले लिया। हिरासत में लिये गये दोनों लोगों से जब पूछताछ की गयी तो उन्होंने बताया कि वह लोगों को पीतल की ईंट सोने की बताते हुये विश्वास में लेकर रुपये ले लिया करते थे। पुलिस ने पकड़े गये शातिर बदमाशों के पास से तीन मोबाइल फोन, तीन पीली धातू के टुकड़े जिनका वजन करीब 800 ग्राम बताया गया है और 69 हजार रुपये की नकदी बरामद की है। बदमाशों ने यह भी बताया कि वह धोखाधड़ी कर लोगों से ठगे गये रुपयों को आपस में बांट लेते थे। चौकाबाग में भी इन्हीं लोगों ने घटना को अंजाम दिया था और पीतल की ईंट देकर मिले एक लाख रुपये में से 31 हजार रुपये खर्च कर दिये। बदमाशों को हिरासत में लेने वाली टीम में कोतवाली प्रभारी संतोष सिंह, उप निरीक्षक अंकित कौशिक, कां.कुलदीप कुमार व म.कां. सिमरन शामिल रहीं।