अवधनामा संवाददाता
शुभचिन्तकों ने दी बधाईयाँ
ललितपुर। ललितपुर के एक होनहार का चयन मध्य प्रदेश में सिविल जज के रूप में हो गया है। इस उपलब्धि के लिये उत्कर्ष दिवाकर को शुभचिन्तकों ने बधाईयाँ दी हैं। मध्य प्रदेश की सिविल जज परीक्षा में होनहार विद्यार्थी रहे उत्कर्ष दिवाकर को 66 वी रैंक मिली है। वे ललितपुर में आरएसएस के प्रमुख शाखा संचालक रहे सुरेंद्र दिवाकर के छोटे पुत्र हैं। उत्कर्ष वर्तमान में इंदौर हाईकोर्ट में वकालत कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने मध्यप्रदेश के सिविल जज की परीक्षा में प्रतिभाग किया और उस में सफलता हासिल कर अपनी क्षमता का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। उत्कर्ष दिवाकर ने बताया कि उन्हें सफल होने के लिए प्रेरणा अपने ताऊ डॉक्टर एके दिवाकर, चाचा पत्रकार रवीन्द्र दिवाकर और बड़े भाई एमडी-डीएम चिकित्सा विशेषज्ञ चक्र दिवाकर और बहन सौम्या दिवाकर से मिली है। उन्होंने बताया कि यह उनकी माँ सुमन दिवाकर कोचिंग संचालिका का ही प्रयास रहा कि उन्होंन सफलता पाने के लिये कोई कोचिंग में प्रवेश नहीं लिया। उनके बड़े भाई सौरव दिवाकर गाजियाबाद में प्रोफेसर हैं और उनकी बड़ी बहन श्वेता दिवाकर शिक्षिका हैं। उत्कर्ष ने कहा कि वे इस पद पर पीडि़त व शोषित लोगों को न्याय देकर उनकी मदद कर सकेंगे।