अवैध कार्यो के लिए टिकैतनगर बना मुफीद अड्डा, खनन से लेकर अवैध कटान जोरो पर

0
207

अवधनामा संवाददाता 

टिकैतनगर बाराबंकी। कोतवाली अंतर्गत परमीशन की आड़ में दिन दहाड़े अवैध खनन व प्रतिबंधित पेड़ो की कटान जारी है। विभागीय मिलीभगत से दोनो काम जोरो पर हैं।
जानकारी के अनुसार टिकैतनगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बेखौफ वन माफियायो द्वारा वेदिकपुरवा, सरांयनेतामउ सहित तमाम गांवो में परमीशन की आड़ में कटान की गई जिसमें एक जगह पर सूखे पेड़ की परमीशन दिखाकर हरे भरे प्रतिबंधित पेड़ पर आरा चलाया गया और दूसरी जगह कम पेड़ो की परमीशन करके ज्यादा पेड़ो की कटान की गई।
वहीं इसके साथ साथ अवैध खनन का कारोबार भी धड़ल्ले से फल फूल रहा है। जारमऊ, उफरौली, विद्यानगर, बनगंवा सहित गांवों में 99 घन मीटर की आड़ में सैकडों घन मीटर मिट्टी जेसीबी मशीन के द्वारा रातोंरात खोदकर दिन के उजाले में गन्तव्य तक पहुँचाया जा रहा। इसीलिए टिकैतनगर कोतवाली अवैध कार्यों के लिए सुरक्षित स्थान बन गया है और यहां संबंधित अधिकारी चमचों के द्वारा जिम्मेदारी से संरक्षण का ठेका भी ले लेते हैं। बताया जाता है कि अवैध कार्य करने वाले सभी ठेकेदार इस काली कमाई का चालीस प्रतिशत हिस्सा संबंधित अधिकारियों व पुलिस, वन विभाग के जिम्मेदारों को देते हैं। साफ़ जाहिर हैं कि जो अधिकारी, कर्मचारियों को मोटी रकम मिल जाती हैं वो कार्यवाही क्या करेगा।मामला आगे तक बढ़ा भी तो मामूली जुर्माना वसूलकर कर्तव्यों की इतिश्री कर ली जाती है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here