अवधनामा संवाददाता
सातवें दिवस जारी रहा अनिश्चितकालीन अनशन
ललितपुर। किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति के जिलाध्यक्ष सुनील शर्मा के नेतृत्व में विगत सात दिनों से सिंचाई विभाग के मुख्य द्वार पर अनिश्चितकालीन अनशन किया जा रहा है। इस दौरान बताया कि सातवें दिन किसानों का अनशन/आन्दोलन अनवरत जारी रहा। विगत 6 दिनों में विभिन्न समस्याओ के संबंध में सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों द्वारा बताये गये अभिलेखों दिये गये पत्रों एवं दिये गये मौखिक आश्वासनों से किसानो की समस्याओ का कोई समुचित न्यायिक समाधान पूर्णरूप से नही निकल सका। ग्राम जरावली के किसानो की मूल समस्या अनुपूरक राशि के शेष देयकों, सम्पत्ति क्लेमों एवं भूमि के प्रतिकर के संबंध में सिंचाई निर्माण खण्ड प्रथम के अधिशासी अभियन्ता द्वारा अवगत कराया गया कि धनराशि के मांग पत्र का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। धनराशि प्राप्त होते ही कृषको को भुगतान की कार्यवाही की जायेगी। ग्राम बुरौगांव की कृषक मीराबाई पत्नी ओमप्रकाश शर्मा की आराजी संख्या-2859, 2860, 2865 का आंशिक रकवा 1.49 एकड सिंचाई निर्माण खण्ड प्रथम ललितपुर द्वारा कचनौदा बांध दायी मुख्य नहर के निर्माण हेतु लिये गये प्रयोजन के विपरीत अनियमित उपयोग में दिये जाने की प्रक्रिया को निरस्त करके भूमि मूल कृषक को वापिस की जाये। प्रगतिशील किसाना मौर्चा के केन्द्रीय अध्यक्ष बाबूलाल दुबे के आवास के सामने प्रतिबन्धित पेडो को नष्ट करने वाले दोषी अधिकारियों के विरूद्व कार्यवाही न होने के फलस्वरूप एवं 15 फरवरी 2023 को सांसद कार्यालय में दिये गये आश्वासन के फलस्वरूप आज सभी किसानो एवं किसान प्रतिनिधियों द्वारा सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि अधिशासी अभियन्ता सिंचाई निर्माण खण्ड प्रथम ललितपुर एवं अधीक्षण अभियन्ता सिंचाई कार्य मण्डल ललितपुर के समक्ष के चलाया जा रहा आन्दोलन/अनशन स्थगित कर तृतीय चरण का आन्दोलन फरवरी के अन्तिम सप्ताह में प्रदेश के मुख्यमंत्री के आवास कालीदास मार्ग या उत्तर प्रदेश विधानसभा के समक्ष प्रारम्भ करने का निर्णय लिया गया है। सभा की अध्यक्षता सुनील शर्मा जिलाध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति ललितपुर द्वारा की गयी एवं संचालन श्री बाबूलाल दुबे द्वारा किया गया। इस दौरान बाबूलाल दुबे, मुन्नालाल नामदेव, पूरन, राजू, राजकुमार, राममिलन, तेजसिंह, किशन, सोनू, रामस्वरूप, लालाराम, रमेश, बृजभान, कौशलेन्द्र, रामगोपाल, उदयभान, बन्टी, मलखान, महेश, रामसहाय, संतोष शर्मा, बृजभूषण कटारे, गोकल, रामदास प्रजापति, झुल्ले, हरविन्द, मीराबाई, मोनू, प्रदीप, कैलाश, किशन, गनेशराजा, शिवनारायन, राजेन्द्रसिंह, ऊदलसिंह , कप्तानसिंह, रामकुमार, तीरथ, नीरज, दिनेश, रामदयाल, राजाराम, सुखपाल, आनन्द, सचिन, धीरज, केहर, जगवेन्द्र, पुनू, अरविन्द, पप्पू संदीप, रामप्रसाद झां, गुलाब माते, पूरन लक्ष्मीनारायण आदि मौजूद रहे।