चुनाव आयोग (EC) आज चार राज्यों मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और मिज़ोरम में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है.
मीडिया जानकारी के अनुसार इस संबंध में EC दोपहर 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकता है. इन चारों राज्यों की विधानसभा का कार्यकाल इस साल दिसंबर में खत्म हो रहा है.
Election Commission to announce dates of the upcoming assembly polls in a press conference later today pic.twitter.com/k5UNlRRRKe
— ANI (@ANI) October 6, 2018
वहीं दूसरी तरफ तेलंगाना को विधानसभा चुनाव के लिए अभी और इंतजार करना पड़ सकता है. बताया जा रहा है कि यहां अभी मतदाता सूची के अपडेशन की प्रक्रिया अभी पूरी नहीं हुई है. सूची के अपडेशन के बाद ही चुना के तारीखों की घोषणा की जाएगी.
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने कुछ वक्त पहले ही विधानसभा भंग करने की घोषणा की थी, राज्यपाल की मंजूरी के बाद वहां विधानसभा भंग हो चुकी है. नई सरकार बनने तक राव को तेलंगाना का कार्यकारी मुख्यमंत्री बनाया गया है.