Thursday, May 15, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshAzamgarhबुलडोजर की कार्रवाई को बंद करने की के लिए प्रदर्श

बुलडोजर की कार्रवाई को बंद करने की के लिए प्रदर्श

अवधनामा संवाददाता

आजमगढ़। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर कानपुर देहात के रूरा थाना क्षेत्र के मौड़ौली गांव में अतिक्रमण हटाने के दौरान वीभत्स घटना के खिलाफ आजमगढ़ कांग्रेस द्वारा जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया गया जिसमें उत्तर प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई और बुलडोजर की कार्रवाई को बंद करने की आवाज उठी शहर अध्यक्ष मोहम्मद नजम शमीम ने दोनों मृतिका को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि बुलडोजर नीति इस सरकार की क्रूरता का चेहरा बन चुकी है यह घटना सरकार द्वारा कराई जा रही हत्या है और अपनी सरकार की दहशत जनता के बीच कायम करने के लिए किया जा रहा है ताकि लोकतंत्र में उठती आवाज को दबाया जाय लेकिन भाजपा सरकार को यह मालूम होना चाहिए कि यह गांधी का देश है। यहां की जनता जब अंग्रेजों से बिना संसाधन रहे हुए लड़कर देश को खाली कराया तो इनके बुलडोजर से क्या डरेगी इस घटना की जितनी निंदा की जाए उतना कम है पीड़ित परिवार के लिए न्याय सुनिश्चित करने के साथ ही दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई होनी चाहिए जिला उपाध्यक्ष तेजबहादुर यादव ने कहा की उत्तर प्रदेश सरकार जनता को जीने का अधिकार छीन रही है। बुलडोजर बाबा को बताना चाहिए कि इस घटना का जिम्मेदार कौन है ये कैसा रामराज है। जहां लोग जिंदा जला कर मार दिए जा रहे है और प्रशासन खड़ा होकर देख रहा है इस सरकार की मर्यादा मर चुकी है समय आने पर जनता हिसाब कर देगी प्रदर्शन में निम्न लोग उपस्थित रहे मिर्जा बरकतउल्लाह बेग, बेलाल अहमद, प्रदीप यादव, मोहम्मद आमिर,संदीप कपूर, मोहम्मद शाहिद खान,रियाजुल हसन, मूलचंद चैहान, मोहसिन,फारूक अब्बासी, सोनू प्रजापति,मो.अबसार, धर्मेंद्र यादव आदि लोग उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular