अवधनामा संवाददाता
बाराबंकी। पंचायत भवनों में बीती रात ताला तोड़कर लगभग 4 लाख का कीमती सामान अज्ञात चोर चोरी कर ले गए हैं। ग्राम प्रधानों ने इसकी शिकायत पुलिस से कर कार्यवाही की मांग की है।
कोठी थाने के कुभरावा5 के पंचायत भवन में पंचायत सहायक को नियुक्त कर ग्राम पंचायत में होने वाले विकास कार्यों का भुगतान से लेकर जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र जाति निवास विधवा वृद्धा पेंशन व अन्य ग्राम पंचायत के कार्य हेतु प्रत्येक ग्राम पंचायत में लगभग दो लाख की कीमत कंप्यूटर मॉनिटर सीपीओ प्रिंटर इनवर्टर बैटरा आदि सामान लगवाया गया था। बीती रात अज्ञात चोरों ने पंचायत भवन के मेन गेट और जिस कमरे में कंप्यूटर इनवर्टर बैटरा लगाया गया था। उसका ताला तोड़कर हाथ साफ कर दिया। दूसरी घटना ग्राम पंचायत सादुल्लापुर के पंचायत भवन में भी लगाया गया कंप्यूटर प्रिंटर सीपीयू सीसीटीवी कैमरा इनवर्टर बैटरा सहित अन्य सामान भी ताला तोड़कर चोरी कर ले गए हैं। सुबह ग्रामीणों के आवागमन से हुई जानकारी पर इसकी सूचना ग्राम प्रधान ने कोठी पुलिस को दी। थानाध्यक्ष केके यादव का कहना है पंचायत भवनों में चोरी की सूचना मिली है पूरे प्रकरण की जांच करा कर कार्यवाही की जा रही है।