अवधनामा संवाददाता
पांचों तहसील व हर वार्ड में बनेंगे गौरैया मित्रो के साथ मनाया जायेगा गौरैया उत्सव
20 मार्च को मनाएंगी गौरैया उत्सव, होंगे विभिन्न आयोजन
ललितपुर। कई वर्षों से हमारे साथ रह रही गौरैया पर आज संकट के बादल छाए हुए है। इस संकट को दूर करने के लिए रविवार को मानव आर्गेनाइजेशन के तत्वाधान में तालाबपुरा स्थित पेड़ पौधों की अस्पताल में एड.अंकित जैन बंटी की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का संचालन करते हुए पर्यावरणविद् पुष्पेन्द्र सिंह चौहान ने कहा कि इस बार हमारी संस्था का प्रयास है कि ललितपुर की हर गली में गौरैया की चहचहाहट सुनाई दें। इसके लिए जिले की पांचों तहसील व प्रत्येक वार्ड में गौरैया मित्र बनाएं जायेंगे जो समय समय पर छोटे छोटे आयोजन करके पर्यावरण संरक्षण में सहयोग करेंगी। डा.राजीव निरंजन ने बताया कि इस वर्ष हम लोगो का प्रयास होगा की हर स्कूल और कॉलेज में छात्र-छात्राओं के सहयोग से गौरैया आवास को स्थापित किया जाएं व रैली के माध्यम से जागरूकता चलाया जाएं। संस्था के सदस्य अमित लखेरा ने बैठक में अपने विचार देते हुए कहा कि हम लोगो को इस वर्ष जल पात्रों के साथ संरक्षण का संदेश देते पोस्टकार्ड भी वितरित करते हुए गौरैया के बारे में लोगो को जानकारी प्रदान की जाएं। पक्षी विशेषज्ञ देवेंद्र यादव ने अपने विचार देते हुए सेवानिवृत्त हो चुके व्यक्तियों को वॉलिंटियर बनाकर गौरैया के संदेश को समाज के हर व्यक्ति तक पहुंचाने का कार्य किया जाए व सब के प्रयास से एक गौरैया वाटिका की स्थापना की जाए। डा.विकास गुप्ता जीत ने बैठक में अपने विचार रखते हुए सुझाव दिया कि बच्चो और बड़ो के साथ मिलकर गौरैया संरक्षण का संदेश देने के उद्देश्य कला प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाए, जिसमे मिशन बेटियां हर संभव सहयोग करेंगी। अमित सैनी द्वारा गौरैया सेल्फी प्वाइंट निर्माण का सुझाव दिया गया। संस्था के कोषाध्यक्ष ने सचिन जैन ने सरकारी भवनों में गौरैया आवास की अनिवार्यता के लिए सरकार से पत्राचार करने का सुझाव दिया। इस बैठक के दौरान अभय जैन, युवा समाजसेवी आकाश झा, कलेश परिहार, विवेक झा आदि सदस्य उपस्थित रहे। पर्यावरणविद् पुष्पेन्द्र सिंह चौहान ने सबका आभार व्यक्त किया।