कुशीनगर में 3344 करोड़ के निवेश पर प्रस्ताव

0
76

अवधनामा संवाददाता(शकील अहमद)

139 एमओयू पर हस्ताक्षर, 20 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार

कुशीनगर। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 के तहत जनपद स्तरीय निवेश कुंभ का शुभारंभ शुक्रवार को जनप्रतिनिधि, जिलाधिकारी रमेश रंजन, मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी व निवेशकों व उद्यमीगणों की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। उधर लखनऊ में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का शुभारंभ प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के द्वारा किया गया जिसका सजीव प्रसारण देखा गया। इस अवसर पीएम मोदी, सीएम योगी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह उद्योगपति मुकेश अंबानी, बिरला, टाटा ग्रुप के एम चंद्रशेखर तथा अन्य उद्योगपतियों ने भी संबोधित किया।

इस अवसर पर विधायक हाटा मोहन वर्मा ने कहा के निवेशकगण/उद्यमीगण जनपद कुशीनगर में निवेश करें उनके साथ जनप्रतिनिधि कदम से कदम मिलाकर चलेंगे। रामकोला विधायक विनय गौड़ ने कहा की बैंकर्स की मीटिंग करा कर छोटे छोटे उद्यमियों को भी सब्सिडी दिलाने में सहयोग दिया जाएगा। जिलाधिकारी रमेश रंजन ने उपस्थित सभी उद्यमियों व निवेशकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हमारा मकसद है कि जनपद में ज्यादा से ज्यादा निवेश हो। उन्होंने निवेश के मामले में गोरखपुर मंडल में गोरखपुर के बाद दूसरे नंबर पर जनपद का स्थान रहने पर प्रसन्नता जताते हुए कहा कि निवेशक व उद्यमियों की सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में आगे और बैठक करके भी उनकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा। पूरे प्रदेश में कई लाख करोड़ के निवेश के प्रस्ताव के बारे में बताते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि यह गर्व की बात है। उसी निवेश में से एक छोटा अंश कुशीनगर का भी है। उन्होंने जनपद में कृषि उद्योग की असीम संभावनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि यहां गन्ना, वन, स्वास्थ्य और पर्यटन के क्षेत्र में भी असीम संभावनाएं हैं। उन्होंने विभिन्न क्षेत्रो और प्रदेशों से जनपद पहुंचे निवेशकों के संदर्भ में बताया कि यह गर्व का विषय है और सभी निवेशकों /उद्यमियों को जनपद में एक अच्छा माहौल दिया जाएगा। मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से जनपद में रोजगार के अवसर बढ़ते हैं। उन्होनें बताया कि जनपद कुशीनगर में 3344 करोड़ का निवेश का प्रस्ताव आ चुका है तथा 139 एमओयू जेनेरेट हो चुका है, जिससे लगभग 20000 रोजगार का सृजन होगा।

कार्यक्रम में पहुंचे उद्यमियों को किया गया सम्मानित

जनपद के विभिन्न क्षेत्रों के उद्यमियों को मोमेंटो व शाल देकर सम्मानित भी किया गया। इन उद्यमियों में श्रीमती ज्ञानती देवी (कॉटन बैंडेज), इंद्रदेव सिंह (ईट उद्योग) राजकुमार त्यागी (स्वास्थ्य क्षेत्र), सुप्रियमय मालवीय (पशु आहार), पुरुषोत्तम दुबे (पशु आहार), वंदना दुबे (मेडिकल फार्मा),पंचानंद राय (स्कूल निर्माण), देवेंद्र कुमार ( स्कूल निर्माण), विद्यावती उपाध्याय (विद्यालय निर्माण),राजेंद्र सिंह (विद्यालय निर्माण), बंका सिंह (स्कूल निर्माण), शुभम अग्रवाल (सोलवेक्स), राजीव अग्रवाल (ग्लास उद्योग), राजकुमार (त्रिवेणी इंजीनियरिंग), अभय अग्रवाल (बेकरी ), राघवेंद्र प्रताप सिंह, धीरेंद्र सिंह, बैरिस्टर जायसवाल (फ्लोर मिल), नंदलाल कुशवाहा (हॉस्पिटल), दीपक अग्रवाल, अमित अग्रवाल, सचिन चौरसिया (अध्यक्ष व्यापार मंडल), श्रवण अग्रवाल (राइस मिल) आदि को सम्मानित किया गया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here