अवधनामा संवाददाता
द्वारा-द्वार जायेगा कचरा ढोने वाला वाहन, सैकड़ो जगह लगे डस्टबिन
मथौली बाजार, कुशीनगर। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) फेज-दो के अंतर्गत गांवों को ओडीएफ प्लस माडल बनाने का कार्य शुरू हो गया है। विकास खंड मोतीचक के लक्ष्मीपुर गांव में यह योजना मूर्तरूप ले चुका है, और धीरे धीरे स्वच्छ भारत अभियान का मिशाल भी बनने को आतुर है।
बता दें उक्त ग्राम सभा में फेज दो के तहत आरआरसी सेंटर (कूड़ा प्रबंधन अपशिष्ट) का निर्माण हो रहा है। इस योजना पर लाखों रुपये खर्च कर गांव को स्वच्छ बनाए का कार्य किया जा रहा है। प्रधान अकमल हुसैन ने बताया कि यहां के लोग स्वच्छता के प्रति जागरूक हो गए हैं, कूड़ा कचरा इधर-उधर फेंकने के बजाय डब्बे में एकत्र करेंगे। अगर वैसे ही गांव के पूरे लोगों में जागरूकता आ जाए तो देश की तस्वीर बदलने में देर नहीं लगेगी और साथ ही साथ गांव का भी। इस परियोजना के तहत गांव में कंपोस्टपिट, वर्मी कंपोस्टपिट, सार्वजनिक एवं निजी बायोगैस संयंत्र, कम लागत वाली निकासी, सीवरेज चैनल, गड्ढा, सोखता गड्ढा, गंदे पानी का पुन: इस्तेमाल और संग्रहण प्रणाली, घरेलू कचरे को घर-घर से इकट्ठा करना, एक स्थान पर ले जाना, गलनशील व अगलनशील कचरे को अलग-अलग करना और उसका सही रूप से प्रबंधन किया जाना है। इसी क्रम में कूड़ा रखने के लिए सैकड़ों प्लास्टिक व पतले लोहे का जालीनुमा डस्टबिन गांव के हर मुहल्ले व सार्वजनिक स्थलों पर रखा गया है जहां गांव के लोग उस डब्बे में कूड़ा कचरा रखेंगे और गांव साफ सुथरा दिखेगा। इस योजना पर मेरे द्वारा पुरजोर कोशिश की जा रही है कि गांव क्षेत्र सहित जनपद में स्वच्छता का मिशाल बन सके।