भारतीय जीवन के अनन्त स्रोतों का मूल उदगम लोक संस्कृति ही है: प्रदीप चौबे

0
227

अवधनामा संवाददाता

दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक समारोह सम्पन्न

ललितपुर। नेहरू महाविद्यालय में चल रही दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक समारोह का आज विधिवत समापन हो गया। इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं में स्थान प्राप्त करने वाले खिलाडिय़ों को सम्मानित किया गया। प्रतियोगिताओं में राजा बेटी ने आलओवर चैम्पिनशिप प्राप्त कर महाविद्यालय का नाम गौरवान्वित किया।
वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक समारोह का समापन करते हुए बुंदेलखण्ड विकास बोर्ड के सदस्य/महाविद्यालय प्रबंधक प्रदीप चौबे ने कहा कि चरित्र निर्माण तथा मानवीय गुणों के विकास में शिक्षा का महत्वपूर्ण स्थान है। सच्ची शिक्षा वही है जो हमें संकीर्ण मानसिकता एवं विचारों से दूर कर विश्व वधुंत्व की भावना से युक्त करे। उन्होंने कहा कि स्वस्थ मस्तिष्क, स्वस्थ शरीर में निवास करता है। स्वस्थ शरीर तभी संभव है जब यह गतिशील रहे। हमारी लोक संस्कृति के भारतीय जीवन के अनन्त स्रोतों का मूल उदगम लोक संस्कृति ही है। नेमवि प्रबंध समिति अध्यक्ष शरद खैरा ने कहा कि विद्यार्थियों को शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक विकास के लिए शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेना आवश्यक है। अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य प्रो.राकेश नारायण द्विवेदी ने कहा कि शिक्षा की सार्थकता, व्यक्ति की शारीरिक, मानसिक, चारित्रिक और आध्यात्मिक विकास में निहित है। अतएव शिक्षा को जीवंत और सार्थक बनाये रखने के लिए तथा विद्यार्थियों के व्यक्तित्व के सम्पूर्ण और समग्र विकास के लिए खेलकूंद महत्वपूर्ण है। इसलिए देश की भावी पीढ़ी को सुशिक्षित और विकासोम्मुख बनाने के लिए शिक्षा खेलकूद और लोक कलाओं में समन्वय आवश्यक है। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अंतर्गत छात्र-छात्राओं द्वारा नृत्य एवं गायन प्रस्तुत किया गया। जिसे सभी के द्वारा सराहा गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में गायन में यशिका शर्मा प्रथम, प्रशांत पाण्डेय द्वितीय एवं विजय यादव तृतीय रहे। नृत्य प्रतियोगिता में सीमा रायकवार प्रथम, अंजली राजा द्वितीय एवं रागनी तृतीय स्थान पर रही। आज सम्पन्न हुई 1500 मीटर दौड़ में छात्रा वर्ग में रानी साहू प्रथम, मनीषा राजपूत द्वितीय एवं दीक्षा तृतीय स्थान पर रही। छात्र वर्ग में अनिकेश यादव प्रथम, रविंद्र यादव द्वितीय एवं रूपेन्द्र यादव तृतीय स्थान पर रहे। लंबी कूंद में छात्रा वर्ग में राजा बेटी प्रथम, रानी साहू द्वितीय व सपना तृतीय स्थान पर रही। छात्र वर्ग में अभिषेक प्रथम, अरूण धाकड़ द्वितीय व हरिओम तृतीय स्थान पर रहे। ऊंची कूंद में छात्रा वर्ग में राजा बेटी प्रथम, सपना द्वितीय, रानी साहू तृतीय स्थान पर रही। छात्र वर्ग में मनोज प्रथम, रूपेंन्द्र यादव द्वितीय व अरूण धाकड़ तृतीय स्थान पर रहे। भाला फेंक में छात्रा वर्ग में खुश्बू वर्मा, रोशनी कुशवाहा, आराधना तृतीय रहीं। छात्र वर्ग में रिषभ राज राजपूत प्रथम, मंजीत राय द्वितीय व अर्जुन शर्मा तृतीय स्थान पर रहे। गोलाफेंक में छात्रा वर्ग में रोशनी कुशवाहा प्रथम, हलीमन द्वितीय व मनीषा तृतीय रहे। छात्र वर्ग में मंजीत राय, रिषभ राज राजपूत, प्रिंस शुक्ला तृतीय रहे। डिस्क थ्रो में खुश्बू वर्मा प्रथम, हलीमन खान द्वितीय एवं रोशनी कुशवाहा तृतीय रहे। छात्र वर्ग में मंजीत राय, रिषभ राज राजपूत द्वितीय व रूपेन्द्र यादव तृतीय स्थान पर रहे। प्रतियोगिता सम्पन्न कराने में सुनील राजपूत, अरविंद भार्गव, नीरज शर्मा, अंशुल दांगी, मनमोहन लोधी, हरिओम लोधी, राजप्यासी, राज सोनी, भूपेन्द्र लोधी, सत्यम पटेल, अभिषेक यादव, संजू चौपड़ा, अतुल नायक, रवि कुशवाहा आदि ने सहयोग प्रदान किया। खेल प्रतियोगिताओं में विजयी प्रतिभागियों को नेमवि प्रबंधक प्रदीप चौबे, अध्यक्ष शरद खैरा, प्राचार्य प्रो.राकेश नारायण द्विवेदी, प्रो. अवधेश अग्रवाल, प्रो. ओमप्रकाश शास्त्री, प्रो. आशा साहू, प्रो. पंकज शर्मा एवं प्रो. अनिल सूर्यवंशी द्वारा शील्ड एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान प्रो.अवधेश अग्रवाल, प्रो.ओमप्रकाश शास्त्री, प्रो.आशा साहू, प्रो.पंकज शर्मा, प्रो.अनिल सूर्यवंशी, हिमांशधर द्विवेदी, जितेन्द्र कुमार, अनीता, डा.मनोज कुमार, डा.सुधाकर उपाध्याय, डा.सुभाष जैन, डा.संजीव कुमार शर्मा, डा.अनूप दीक्षित, डा.रिचाराज सक्सेना, डा.ऊषा तिवारी, डा.अभिलाषा साहू, डा.रजनी चौबे, संदीप श्रीवास्तव, डा. जितेन्द्र राजपूत, डा.रामकुमार रिछारिया, डा.सूबेदार यादव, डा.जगवीर सिंह, डा.वर्षा साहू, डा.अमित सोनी, डा.विनीत अग्निहोत्री, डा.ओ.पी.चौधरी, डा.रोहित वर्मा, डा.विनोद कुमार, डा.राजीव निरंजन, डा.शैलेन्द्र सिंह चौहान, इं.सौरभ श्रीवास्तव, विवेक पाराशर, फहीम बख्श, धु्रव किलेदार, राजीव गोस्वामी, दीपक रावत, संजय शर्मा, हरदयाल, कमलेश प्रजापति, अनिल कुमार, राकेश प्रजापति, रामसेवक, श्रीपत सिंह, भरत सिंह, कामता शर्मा, लक्ष्मी सोनी, सुरेश पाल, गजेन्द्र आदि उपस्थित रहे। संचालन महिमा पाराशर एवं प्रतिभा सिंह राजपूत ने संयुक्त रूप से किया। अंत में प्रो.अनिल सूर्यवंशी ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here