जनपद स्तर पर प्रशिक्षण में कोई अवरोध न हो-जिलाधिकारी

0
408

अवधनामा संवाददाता

आजमगढ़। जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में कल देर सायं कलेक्ट्रेट सभागार में डब्ल्यूडीसी-पीएम के एसवाई-2.0योजनान्तर्गत डब्ल्यूसीडीसी जनपद आजमगढ़ की बैठक आयोजित की गयी। जिलाधिकारी ने कहा कि योजनान्तर्गत प्रेषित धनराशि के उपभोगध्कार्य प्रारम्भ करने से पूर्व एमआईएस पोर्टल पर पंजीयन के साथ यथा वांछित आधारभूत ऑकड़ों की प्रविष्टी अनिवार्य रूप से पूर्ण की जाय। परियोजनान्तर्गत निष्पादित किये जा रहे सभी कार्यों तथा प्रशिक्षण सूत्रों का कार्य से पूर्व, कार्य के मध्य तथा कार्य के पश्चात (प्री,. ड्यूरिंग एवं पोस्ट) जियो टैग्ड फोटोग्राफ्स अनिवार्य रूप से लिया जाय तथा इसके पश्चात ही भुगतान सुनिश्चित कराया जाय। उन्होने कहा कि कार्यों का एमआईएस इन्ट्री अनिवार्य है। योजना के अन्तर्गत उपलब्ध करायी गयी सम्पूर्ण धनराशि का भुगतान जीरों बैलेन्स खाते पीएफएमएस आधारित भुगतान किया जाना है। यदि आवश्यक हो तो सम्बन्धित कार्मिक को इस कार्य में प्रशिक्षित कराया जाय, यदि जनपद स्तर पर प्रशिक्षण में कोई अवरोध हो ऐसी दशा में एसएलएनए कार्यालय से सम्पर्क किया जा सकता है। उन्होने कहा कि वाटरशेड कमेटी स्तर पर जीरो बैलेन्स परियोजना खाता एवं वाटरशेड विकास निधि खाता आवश्यक रूप से खोला जाय। किसी भी कार्यध्विषय पर संदेह की स्थिति में वाटरशेड विकास घटक-प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 2.0 संचालन हेतु संसाधन विभाग, ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा जारी न्यू जनरेशन गाइडलाईन 2021 प्रभावी होगी।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here