गरीब बेटी की शादी को 11 हजार 111 रूपये का आर्थिक

0
321

अवधनामा संवाददाता

आजमगढ़। जूनियर परिवार संस्था ने गरीब की बेटी की शादी के लिए किया 11 हजार 111 रूपये का आर्थिक सहयोग भारत सदैव से त्याग बलिदान जरूरतमंद लोगों के सहयोग करने के लिए खड़ा रहा है औ आज भी जरुरत मंद लोगों की मदद कर रहा है। भारत की यही संस्कृति इसे महान बनाती है आदि काल से लेकर वर्तमान तक भारत में ऐसा कभी नहीं हुआ की भारत में जरूरत मंद लोगों की मदद करने वालों की कमी रही हो इसी को चरितार्थ करते हुए जूनियर परिवार यूपी इंडिया ट्रस्ट द्वारा लगातार जरूरतमंदों का सहयोग किया जाता रहा है। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए आज दिनांक 8 फरवरी २०२३ को एक बार फिर राजकीय मेडिकल कॉलेज पीजीआई चक्रपानपुर में कार्यरत एवं जूनियर परिवार ट्रस्ट के संस्थापक वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ वीके पटेल ,डॉ अमित कुमार, डॉ सत्यम सिंह ,डॉक्टर अंकिता यादव आशा चैहान आनंद मिश्रा नीरज विश्वकर्मा आदि के सहयोग से पीजीआई में सफाई कर्मी के पद पर कार्यरत धरवारा गांव निवासी रामधारी को उनकी बेटी महिमा कुमारी जिसकी 10 फरवरी २०२३ को शादी है के लिए 11 हजार 111 रूपये का नगद आर्थिक सहयोग किया गया एवं नव युगल जोड़ी को आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं दी गई वही ट्रस्ट के संस्थापक डॉ वीके पटेल का कहना है कि कौन जरूरतमंद है यह हमको आसपास रहने वालों से पता चलता है तो हमारी संस्था द्वारा उसकी मदद की जाती है उन्होंने हर सम्पन्न ब्यक्ति से कहा आप चाहे किसी फील्ड में हो या कहीं पर भी रहते हो यदि कोई जरूरतमंद हो तो उसकी मदद जरुर करे आपको बता दे जूनियर परिवार ट्रस्ट के संस्थापक डॉ वीके पटेल बचपन से ही गरीबों और जरूरतमंद लोगों की मदद करते आ रहे है और आज भी राजकीय मेडिकल कॉलेज पीजीआई चक्रपानपुर में कार्य करते हुए जब भी मौका मिलता है गरीबों की मदद करने से कभी नहीं चुकते है इस दौरान रामधारी द्वारा डॉ बीके पटेल सहित सभी सहयोग करने वाले डॉक्टर व कर्मचारियों का धन्यवाद कर आभार जताया गया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here