अवधनामा संवाददाता
कप्तानगंज में केपीएल मैच का का चौथा दिन
कप्तानगंज, कुशीनगर। नगर के कनोडिया इंटरमीडिएट कॉलेज के खेल मैदान में केपीएल क्रिकेट प्रतियोगिता मैच के चौथे दिन गुरुवार को पहला मैच सलेमपुर और मिस्टर ब्रांड रामकोला के बीच खेला गया जिसमें सलेमपुर ने रामकोला को 10 रनों से पराजित किया।
बता दें कि सलेमपुर के कप्तान विपिन ने टास जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया। सलेमपुर की टीम निर्धारित 10 ओवरों में 2 विकेट खोकर 132 रन बनाया। जवाब में रामकोला की टीम बैटिंग करते हुए 10 ओवरों में 5 विकेट पर 122 रन ही बना सकी और 10 रनों से सलेमपुर की टीम विजयी हुई। रामपुर के प्लेयर कमलेश को उनकी बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया जिन्होंने 65 रनों का योगदान दिया। इस मैच का मुख्य अतिथि राम गोपाल गुप्ता थे। दूसरा मैच कसया और देवरिया के बीच हुआ जिसमें कसया के कप्तान तौसीफ खान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया कसया की टीम ने निर्धारित 10 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 136 रन बनाए जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी देवरिया की टीम निर्धारित 10 ओवर में 5 विकेट पर 132 ही बना सकी और कसया की टीम इस रोमांचक मैच में 4 रन से विजयी हुई। कसया के बल्लेबाज विकास को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। इस मैच के मुख्य अतिथि हरेराम गुप्ता, रिंकू सिंह (बड़हरा बाबू) थे। संरक्षक संजय यादव आयोजनकर्ता अंशु गुप्ता रहे। इस मौके पसर शुभम कश्यप, राजगोपाल मिश्रा, राहुल गुप्ता, विशाल रावत ,पंकज शर्मा, शिवम, चहल, नौशाद, गणेश, चंदू, दानिश और सोनू पोलार्ड मौजूद रहे।