अवधनामा संवाददाता
पुलिस व आबकारी विभाग द्वारा महिला को मारने-पीटने का आरोप
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का बाद मौत के कारणों का पता चल सकेगा
कुशीनगर। कसया थानाक्षेत्र के भैसहा गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में एक महिला की मौत हो गयी। जिसके बाद लोगो ने आबकारी और पुलिस टीम के छापेमारी के दौरान मारपीट करने का आरोप लगाया। साथ ही लोगो ने जमकर पुलिस का विरोध किया और पोस्टमार्टम के बाद कार्यवाही की मांग किया। ग्रामीणों ने घण्टो तक विरोध के बाद पुलिस को तहरीर देकर शव को पोस्टमार्टम कराने और घटना की जाँच कराने की मांग किया है। उधर पुलिस विभाग के जिम्मेदार अधिकरियों की बात माने तो मृतक महिला कच्ची शराब का कारोबार करती थी, और बीपी के समस्या से परेशान थी।
मिली जानकारी के अनुसार थाना कसया अंतर्गत भैसहा सदर टोला निवासी मालती राजभर पत्नी स्व. शिवनाथ राजभर की गुरुवार की सुबह मौत हो गयी। जिसके बाद ग्रामीणों ने काफी विरोध प्रदर्शन किया साथ ही आबकारी और पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए। उनके मुताबिक लगभग 7:30 बजे आबकारी और पुलिस की मारपीट से इस महिला की मौत हुई। महिला के संदिग्ध कारणों से अचानक मृत्यु हो जाने कारण मौके पर भारी भीड़ इकठ्ठा हो विरोध करना शुरू कर दिए। मृतिका के परिजनों का कहना है कि रोज आबकारी व पुलिस द्वारा छापेमारी बिना कारण की जा रही और मारा पीटा जा रहा है, साथ ही झूठे आरोपो का हवाला देकर ग्रामीणों से पैसे भी लिया जाता है। मृतका के पुत्र सुग्रीव राजभर ने मौत के सही कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम कराने की मांग किया। घटना की सुचना पर सपा नेता राजेश प्रताप राव उर्फ़ बंटी भी पहुंचे और घटना के बारे जानकारी हासिल कर परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त कर मामले की जाँच कराने की बात कहीं। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इस सम्बंध में थानाध्यक्ष आशुतोष तिवारी ने बताया कि महिला पहले से बीपी की समस्या से परेशान थी, साथ ही कच्ची कारोबार में लिप्त होने की सूचना पर छापेमारी हुई। पहले ही महिला की तबियत बिगड़ने से उसके परिजन उसे अस्पताल ले गए थे, उसके मौत के बाद परिजनों ने आरोप लगाया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चलेगा जिसपर कार्यवाही की जाएगी।
फेफड़े के संक्रमण से बीमार थी महिला- राजवीर सिंह
कुशीनगर। जिला आबकारी अधिकारी राजवीर सिंह ने बताया कि गुरुवार को भैसहा सदर टोला कुशीनगर में आबकारी टीम द्वारा प्रातः 6:45 बजे अवैध शराब निष्कर्ष के विरुद्ध छापेमारी कर शराब भट्टी को तोड़ा गया। इस संदर्भ में सोशल मीडिया पर वायरल हो रही खबर कि एक महिला नाम श्रीमती मालती देवी पत्नी- स्वर्गीय विश्वनाथ, उम्र तकरीबन 60 साल, भैंसहा, थाना कसया जनपद कुशीनगर की आबकारी टीम द्वारा की गई पिटाई से मौत के संबंध में अवगत कराना है कि आबकारी टीम द्वारा मृतका के साथ कोई मार-पीट नहीं की गई है। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि मृतका के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी यह तथ्य सामने आया है कि मृतका के शरीर पर कोई बाहरी जख़्म/ चोट के निशान नहीं पाए गए हैं तथा मृतका फेफड़े के संक्रमण से पीड़ित थी और विसरा संरक्षित कर लिया गया है।