जिले के प्रभारी मंत्री पहुंचे अयोध्या विकास कार्यों की जमीनी हकीकत से हुए रूबरू

0
91

अवधनामा संवाददाता

योगी सरकार किसानों के लिए कम ब्याज पर ऋण की व्यवस्था की है

अयोध्या। योगी सरकार के निर्देश पर अयोध्या पहुंचे जिले के प्रभारी कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार प्रदेश के विकास के साथ-साथ अयोध्या का विकास तेज गति से हो इसको लेकर योगी सरकार प्रयासरत है और इसी क्रम में उन्होंने बीकापुर ब्लाक के चौरे चंदौली गौशाला का निरीक्षण किया तथा कहा कि गाय के भरण पोषण हेतु शासन द्वारा जो 30 रूपये प्रति गौवंश के लिए मिलता है उसका सही से खर्च किया जाय तथा कमी हो तो अन्य लोगों से सहयोग लिया जाय। गौ पालक हो या गौवंश के प्रति प्रेम व सद्भाव रखते है ऐसे लोगों से मिलकर सहयोग लेने का आहवान किया। ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुये सरकार की योजनाओं की जानकारी दी तथा प्रधानमंत्री आवास, मुख्यमंत्री आवास का फीता काटकर शुभारम्भ किया तथा लाभार्थियों को आवंटित किया तथा ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं, कृषि विभाग के कार्यक्रमों की जानकारी तथा ग्रामीणों से पूछा कि किसी भी योजना में किसी सरकारी कर्मचारी द्वारा किसी प्रकार की अनुचित मांग तो नही की जाती है, ग्रामीणों ने एक स्वर में कहा कि नही। किसी भी कर्मचारी या अधिकारी द्वारा कोई मांग नही की गयी है बल्कि हर प्रकार से सहयोग किया जाता है। तत्पश्चात प्रभारी मंत्री द्वारा विकासखण्ड सभागार में कृषि विभाग सहित अन्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर सरकार के कल्याणकारी विभिन्न कार्यक्रमों के लाभ को आम जनमानस तक पहुंचाने एवं आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। वहीं शुक्रवार को प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने हनुमानगढ़ी व रामलला का दर्शन पूजन किया। उसके बाद सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता के दौरान केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तुत किए गए बजट की विशेषताओं व प्राथमिकताओं को विस्तार से बताया। इसके साथ में उन्होंने तिलहन और दलहन की पैदावार बढ़ाने हेतु सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों की भी जानकारी दी। कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बताया कि सरकार तिलहन और दलहन में आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रही है। जिसको लेकर योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश के किसानों को इसके बीज उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। इसके साथ में ज्वार बाजरा की कृषि पर सब्सिडी भी दी जा रही है। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तुत बजट गरीबों शोषित वंचित को आर्थिक रूप से सशक्त बनाएगा। हमारी अर्थव्यवस्था नवे स्थान से पांचवें स्थान पर पहुंच गई है। बजट में आर्थिक स्थिरता के लिए सात प्राथमिकताएं निर्धारित की गई है। नौकरी पेशा वाले व्यक्तियों के लिए इनकम टैक्स की सीमा बढ़ाकर सात लाख कर दी गई है। बजट के भीतर किसानों के लिए प्राकृतिक कृषि हेतु प्राथमिकता दी गई है। जिसमें दी गई धनराशि का इस्तेमाल बीज से लेकर बाजार की व्यवस्था में होगा। नए मेडिकल कॉलेज खोलकर स्वास्थ्य सुविधा को बेहतर किया जाएगा। रोड कनेक्टिविटी को बेहतर करने पर बजट में विशेष प्रावधान हैं। ग्रामीण क्षेत्र के जीवन को कैसे बेहतर किया जा सके इस पर एक व्यापक सोच के साथ बजट में प्रावधान किया गया है। किसानों के लिए कम ब्याज पर ऋण की व्यवस्था की गई है। आदिवासी क्षेत्रों में विद्यालय की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया उत्तर प्रदेश सबसे बड़ा राज्य है। इस नाते बजट में जो धनराशि दी गई है। उसका सबसे ज्यादा फायदा उत्तर प्रदेश को होगा। क्योंकि यहां 166 लाख हेक्टेयर कृषि भूमि है। जिसका हम उपयोग करते हैं। योगी सरकार राज्य स्तर पर भी योजनाएं दे रही है। जिसके तहत बुंदेलखंड में प्राकृतिक खेती की योजना शुरू की है। पिछले रवी के सीजन में राज्य सरकार ने साढ़े नौ लाख मिनी किट किसानों को दलहन तिलहन के सरसों चना मसूर के उपलब्ध कराएं। जिससे राज्य के भीतर दलहन तिलहन की पैदावार बढ़ाई जा सके। किसानों को आर्थिक रूप से समृद्धशाली बनाने हेतु हम प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने बताया अयोध्या में विकास की परियोजनाओं व सरकार की योजनाओं की समीक्षा की गई है। प्रधानमंत्री आवास योजना, किसान सम्मान निधि, अमृत सरोवरों का निर्माण, मुख्यमंत्री आवास योजना, मनरेगा के तहत रोजगार, महिला समूह को सशक्त करना, प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना जैसी योजनाएं शामिल हैं। उन्होंने बताया कि बीकापुर में जब वह निरीक्षण कर रहे थे। उस दौरान पूछने पर लोगों ने बताया कि राशन मिल रहा है 16 घंटे से अधिक लाइट मिलती है। हैंडपंप से पेयजल मिल रहा है। सरकार की मंशा के अनुरूप जिला प्रशासन काम कर रहा है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here