सभी परीक्षा केन्द्रों को सीसीटीवी कैमरा व वाइस रिकार्डर से संचालित रखे जायेंः डीएम

0
131

अवधनामा संवाददाता

बैठक में जिलाधिकारी ने यूपी बोर्ड परीक्षा के मद्देनजर दिए निर्देश
16 फरवरी से 4 मार्च तक होगी यूपी बोर्ड की परीक्षा

बांदा। जिलाधिकारी श्रीमती दीपा रंजन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आगामी 16 फरवरी से 04 मार्च 2023 तक हाईस्कूल/इण्टरमीडिएट परीक्षाओं को जनपद के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों में नकल विहीन व सकुशल सम्पन्न कराये जाने के सम्बन्ध में स्टेटिक मजिस्ट्रेटों एवं सेक्टर मजिस्ट्रेटों की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने स्टेटिक एवं सेक्टर मजिस्ट्रेटों को निर्देश दिये कि वह अपने-अपने क्षेत्र के परीक्षा केन्द्रों का समय से भ्रमण कर परीक्षा केन्द्रों में सभी आवश्यक व्यवस्थाओं सी0सी0टी0वी0 कैमरा, शौचालय, गेट पर चेकिंग की व्यवस्था, प्रकाश की समुचित व्यवस्था आदि को भली-भांति चेक कर लें और चेक लिस्ट के अनुसार निरीक्षण रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्होंने निर्देश दिये कि सभी परीक्षा केन्द्रों में सी0सी0टी0वी0 कैमरा वाइस रिकार्डर के साथ संचालित रखे जायेंगे। उन्होंने निर्देश दिये कि परीक्षा केन्द्र कें अंदर मोबाइल फोन, कैमरा, फोटोकॉपी मशीन आदि इलेक्ट्रानिक समान नही ले जाने दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि परीक्षा केन्द्र पर एक केन्द्र व्यवस्थापक, एक वाह्य केन्द्र व्यवस्थापक तथा एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती के साथ पर्याप्त संख्या में केन्द्र के बाहर पुलिस की समुचित व्यवस्था होगी।
उन्होंने परीक्षा प्रश्न पत्रों के सुरक्षित एवं गोपनीय रूप से रख-रखाव हेतु परीक्षा केन्द्र पर एक स्ट्रांग रूम बनाये जाने के निर्देश दिये, जिसमें 02 अलमारी रहेंगी तथा स्ट्रांग रूम प्रधानाचार्य कक्ष से अलग एवं सुरक्षित स्थान पर होगा, जिसमें प्रश्न पत्रों को सुरक्षित एवं उसकी गोपनीयता को बनाये रखना केन्द्र व्यवस्थापक की जिम्मेदारी होगी। उन्होंने कहा कि स्ट्रांग रूम में प्रश्न पत्रों के रख-रखाव हेतु खोलने व बन्द करते समय लॉग बुक में अंकन किया जाए। परीक्षा केन्द्र में जिस विषय की उस दिन परीक्षा हो रही हो उस विषय से सम्बन्धित कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी न लगायी जाए। परीक्षा केन्द्रों पर विद्युत के अभाव में जनरेटर व इनवर्टर आदि की समुचित व्यवस्था रखी जाए। प्रत्येक परीक्षा केन्द्र में 50 र्प्रतिशत अन्य विद्यालयों के अध्यापकों की ड्यूटी कक्ष निरीक्षकों हेतु लगायी जाए। उन्होंने प्रत्येक परीक्षा केन्द्रों में बालिकाओं की चेकिंग हेतु महिला अध्यापकों की ड्यूटी लगाये जाने के निर्देश दिये।
उन्होंने निर्देश दिये कि सभी केन्द्र व्यवस्थापक, स्टेटिक मजिस्ट्रेट एवं वाह्य केन्द्र व्यवस्थापक आपस में समन्वय रखेंगे तथा परीक्षा शुरू होने से प्रत्येक दशा में एक घण्टा पूर्व परीक्षा केन्द्र में उपस्थित होंगे, इस कार्य में किसी प्रकार की कोताही न बरती जाए। उन्होंने कहा कि सभी कक्ष निरीक्षक भी समय से परीक्षा केन्द्रों में उपस्थित रहें। उन्होंने निर्देशित किया कि प्रत्येक परीक्षा केन्द्र के गेट पर परीक्षार्थियों के मोबाइल, बैग एवं अन्य प्रकार की समाग्री को रखने के लिए एक अलमारी सहित जिम्मेदार व्यक्ति को लगाया जाए, जो कि विद्यार्थियों के समान को सुरक्षित रखेंगा। उन्होंने निर्देश दिये कि परीक्षा केन्द्र के एक किमी0 की दूरी पर कोई भी फोटोकॉपी की दुकान संचालित न रहे। उन्होंने निर्देश दिये कि परीक्षार्थियों के परीक्षा प्रवेश पत्र एवं उनके आधार कार्ड से उनके फोटो एवं नाम का मिलान अवश्य किया जाए, जिससे कि परीक्षा में कोई अन्य छात्र सम्मिलित न होने पाये। उन्होंने निर्देश दिये कि प्रश्न पत्रों के साथ ही उत्तर पुस्तिकाओं को भी सुरक्षित रखा जाए। उन्होंने परीक्षा से जुडे स्टेटिक मजिस्ट्रेटों से कहा कि प्रश्न पत्रों के प्राप्त होने के समय भली-भांति पैकजिंग को चेक कर लें। उन्होंने परीक्षा केन्द्रों पर पर्याप्त फर्नीचर, प्रकाश की व्यवस्था, पेयजल, शौचालय महिला/पुरूष की व्यवस्था, गेट व खिडकी, परीक्षा केन्द्र के आस-पास किसी भी प्रकार की अवैधानिक सामाग्री न रखी जाए। उन्होंने निर्देश दिये कि प्रत्येक परीक्षा केन्द्र के बाहर सहायता/शिकायत दर्ज करने के लिए गठित हेल्प लाइन नम्बर पर, परीक्षा हेतु गठित ट्वीटर हैण्डल, फेसबुक पेज एवं डेडीकेटेड ई-मेल आई0डी0 का प्रदर्शन किया जाए। बैठक अपर जिलाधिकारी बांदा वि0/रा0 उमाकान्त त्रिपाठी, स्टेटिक/सेक्टर मजिस्ट्रेट, प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक, सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here