अवधनामा संवाददाता
अतर्रा/बांदा। पोस्ट ग्रैजुएट कालेज के भौतिक विज्ञान विभाग के एमएससी प्रथम वर्ष के 20 छात्रों द्वारा राजकीय इंजीनियरिंग कालेज बांदा में उपलब्ध विभिन्न प्रयोगशालाओं का भ्रमण किया गया तथा शोध एवं विकास से संबंधित भौतिकी के विभिन्न क्षेत्रों से छात्रों को अवगत कराया गया तथा डीएसटी एसीआरबी ग्रांट से स्थापित स्टार्टअप रिसर्च लैब में हैंड्स ऑन ट्रेनिंग दी गई तथा होने वाली शोध से छात्रों को अवगत कराया गया। इस आयोजन पर संस्थान के कुलसचिव डॉ आशुतोष तिवारी, सहायक कुलसचिव डॉ मनोज कुमार सिंह, विभागाध्यक्ष प्रयुक्त विज्ञान एवं मानविकी डॉक्टर शैलेंद्र बादल, श्री अभिजीत सिंह, विद्युत अभियांत्रिकी विभाग के सहायक आचार्य डॉक्टर अनुराग चौहान उपस्थित रहे छात्रों के साथ भ्रमण पर आए अतर्रा पीजी कॉलेज के भौतिक विज्ञान के शिक्षक डॉ अखिलेश चौधरी ने संस्थान प्रशासन का इस भ्रमण में सहयोग करने के लिए धन्यवाद दिया एवं भविष्य में भी इस तरह के आयोजनों को कराए जाने हेतु अपने विचार प्रस्तुत किए इस कार्यक्रम के आयोजन पर संस्थान के निदेशक प्रोफेसर एसपी शुक्ला ने अत्यंत हर्ष व्यक्त किया तथा अतर्रा क्षेत्र में स्थित दोनों संस्थाओं को समन्वय स्थापित करते हुए शोध एवं विकास के क्षेत्र में इस प्रकार के अन्य कार्यक्रम भविष्य में आयोजित करने हेतु आवाहन किया।