16 फरवरी से शुरू होगी बोर्ड परीक्षाए नकलविहीन, शांतिपूर्ण माहौल में कराने की तैयारियां पूरी

0
425

अवधनामा संवाददाता

लखीमपुर खीरी जनपद में बोर्ड परीक्षा 2023 को शुचितापूर्ण वातावरण में नकलविहीन परीक्षा सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से गुरुवार को जिला मुख्यालय पर गुरुनानक इंटर कॉलेज के सभागार में डीएम महेंद्र बहादुर सिंह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि सभी केंद्र व्यवस्थापक प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों के बैठनेए पार्किंगए पेयजलए प्रकाश व शौचालय का इंतजाम करा लिया जाए। जिला प्रशासन बोर्ड परीक्षा को नकलविहीन आयोजित कराने के लिए कटिबद्ध है। किसी भी परीक्षार्थी को मोबाइल अथवा कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लेेकर जाने की अनुमति नहीं होगी।डीएम के साथ ही एसपी गणेश कुमार साहा ने निर्देश दिए कि सभी एसडीएम व सीओ संयुक्त रूप से अपने क्षेत्र में आने वाले परीक्षा केंद्रों का भ्रमण कर स्थिति का जायजा ले लें। सभी केंद्र व्यवस्थापकों को निर्देश दिया कि सभी केंद्र व्यवस्थापक निर्भीक होकर अपने उत्तरदायित्वों का पालन करें। यदि कोई भी व्यक्ति परीक्षा की शुचिता को प्रभावित करने का प्रयास करेगा तो उसके विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। परीक्षा की एसओपी का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कीजिए।बैठक के दौरान डीआईओएस डॉ महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि बोर्ड परीक्षा 2023 के लिए जनपद में कुल 141 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। बोर्ड परीक्षा 16 फरवरी से 04 मार्च तक दो पालियों में सम्पन्न होगी। प्रथम पाली प्रातः 08रू00 बजे से पूर्वान्ह 11रू15 बजे तकए द्वितीय पाली अपरान्ह 02रू00 बजे से अपरान्ह 05रू15 बजे तक का समय निर्धारित है। बोर्ड परीक्षा में कुल 106048 परीक्षार्थी शामिल होंगेए जिसमें बालिकाओं की संख्या 46206 है। इण्टरमीडिएट में कुल परीक्षार्थियों की संख्या 50300 हैए जिसमें 21774 बालिका तथा हाईस्कूल में कुल परीक्षार्थियों की संख्या 55748 हैए जिसमें बालिकाओं की संख्या 24432 है। सभी परीक्षा केंद्रों को 13 सेक्टर व सात जोन में विभाजित किया है। डीएम ने प्रत्येक प्रत्येक सेक्टर व ज़ोन के लिए 01.01 सेक्टरध्ज़ोनल मजिस्ट्रेट नामित किये गये हैं। सभी 141 परीक्षा केन्द्रों पर केन्द्र व्यवस्थापकों की नियुक्ति के साथ.साथ शासन के निर्देशानुसार अतिरिक्त केन्द्र व्यवस्थापक तथा स्टैटिक मजिस्ट्रेट भी तैनात किये गये हैं। परीक्षा के दौरान प्रश्न पत्र खुलने से लेकर उत्तर पुस्तिकाएं जमा होने तक की समस्त प्रक्रिया की निगहबानी सीसीटीवी कैमरों द्वारा की जायेगी। प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा केन्द्र के मुख्य द्वार व परीक्षा कक्षों में सीसीटीवी कैमरे स्थापित किये जायेंगे। संपूर्ण प्रक्रिया की दो.दो सीडी बनाकर डीआईओएस को उपलब्ध करानी होगी।बैठक के दौरान जोनलए सेक्टरए स्टेटिक मजिस्ट्रेटोंए केन्द्र व्यवस्थापकए अतिरिक्त केन्द्र व्यवस्थापकों तथा अन्य सम्बन्धित को परीक्षा से पूर्वए परीक्षा के दौरान व परीक्षा के बाद की समस्त प्रकिया व शासन तथा बोर्ड के दिशा.निर्देशों की जानकारी प्रदान की गई।बैठक में एडीएम संजय कुमार सिंहए मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक ;बेसिकद्ध लखनऊ मंडल लखनऊ श्याम किशोर तिवारी ने बोर्ड परीक्षा के संबंध में कायदे कानून बताते हुए सारगर्भित विचार रखें। इस मौके पर सीओ सिटी संजय सिंहए बीएसए डॉ लक्ष्मीकांत पांडेयए गुरु नानक इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य ईशविंदर सिंह मौजूद रहे।

 

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here