अवधनामा संवाददाता
रैन वाटर हार्वेस्टिंग कार्य एवं आंगनवाड़ी केंद्र का लिया जायजा
सचिवालय व आंगनवाडी केन्द्र को भी रैन वाटर हार्वेस्टिंग से जोडऩे के निर्देश
कुपोषित बच्चों को उचित पोषण एवं समुचित इलाज दिलाने के निर्देश
ललितपुर। जिलाधिकारी आलोक सिंह ने ग्राम पंचायत कडेसराकलां का स्थलीय निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी ने उप स्वास्थ्य केन्द्र कडेसराकलां रैन वाटर हार्वेस्टिंग कार्य का निरीक्षण किया, मौके पर डीसी मनरेगा ने बताया कि उक्त कार्य मनरेगा एवं अटल भूजल योजना के अभिशरण से ग्राम पंचायत में कराया जा रहा है, जिसकी प्राक्कलन लागत कुल मु. 1.29 लाख है। निरीक्षण में कार्य प्रगति पर पाया गया। जिलाधिकारी ने निर्माण कार्य की गुणवत्ता परखते हुए गुणवत्तापूर्ण कार्य कराये जाने एवं सचिवालय व आंगनवाडी केन्द्र को रैन वाटर हार्वेस्टिंग के बने चेम्बर से जोडऩे तथा समस्त सरकारी भवनो के रगाई पुताई एवं मरम्मत कराए जाने के निर्देश दिए। आंगनबाड़ी केन्द्र में बच्चों की उपस्थिति कम पाये जाने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुये कुपोषित बच्चों को उचित पोषण दिये जाने एवं समुचित इलाज उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये। निरीक्षण के समय परियोजना निदेशक, उपायुक्त (श्रम रोजगार), उप जिलाधिकारी तालबेहट, खण्ड विकास अधिकारी तालबेहट, जिला पंचायतराज अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम प्रधान, तकनीकी सहायक उपस्थित रहे।