अवधनामा संवाददाता
डा.हेमन्त तिवारी का विभिन्न जगहों पर किया गया सम्मान
ललितपुर। जय बुंदेलखंड कॉलेज ऑफ लॉ पनारी और अंग्रेजी माध्यम विद्यालय गुगरवारा में उच्च शिक्षा के असंतुलित विकास के प्रभाव का समाजशास्तीय अध्ययन विषय पर शोध करने पर राजकीय शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश के प्रांतीय महामंत्री केदारनाथ तिवारी के पुत्र हेमंत तिवारी का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। सम्मान समारोह में विनोद कुमार खरे ने बताया कि पीएचडी करने के बाद आपको डाक्टर की उपाधि मिल जाती है। इसलिए आप अपने नाम के आगे डाक्टर लगा सकते है, जो कि किसी भी व्यक्ति के लिए एक बहुत बड़ा सम्मान होता है। पीएचडी करने के बाद आप किसी भी सरकारी या प्राइवेट कॉलेज में प्रोफेसर के रूप में पढऩा शुरू कर सकते है। लेक्चरर बनकर स्कूल में बच्चों को पढ़ा सकते है। डा.दिनेश बाबू गौतम ने बताया कि डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी, या संक्षेप में पीएचडी विश्वविद्यालयों द्वारा प्रदत्त उच्च शैक्षिक डिग्री है। किसी को प्रदान की जाने वाली यह प्राय: सर्वोच्च शैक्षिक डिग्री है। अंग्रेजी बोलने वाले अधिकांश देशों में पीएचडी, अर्जित की जा सकने वाली सर्वोच्च डिग्री है। इस मोके पर विद्यालय प्रबंधन समिति गुगरवारा सचिव जितेंद्र जैन सहित शिक्षक रविंद्र सिंह परमार, संजय टडैया, खुशबू सैनी, माया भान सिंह, राजेश यादव, रुपेश साहू, गौरव रावत कल्पना दीक्षित, आरती, उमा बालेले आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जय बुंदेलखंड कॉलेज ऑफ लॉ के कार्यालय अध्यक्ष रामनारायण मिश्रा द्वारा किया गया।