अवधनामा संवाददाता हिफजुर्रहमान
मंत्री ने प्राथमिक विद्यालय सराय हमीरपुर , कृषि विज्ञान केंद्र कुरारा ,पंचायत सचिवालय कनौटा डांडा का किया निरीक्षण।
निर्माणाधीन हमीरपुर बाईपास पुल का भी किया निरीक्षण।
मंत्री ने कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय कुछेछा का किया निरीक्षण ,बच्चों को स्वयं परोसा भोजन
हमीरपुर : हमीरपुर जनपद के प्रभारी मंत्री एवं मा0 मंत्री श्रम एवं सेवायोजन विभाग मनोहर लाल ने अपने दो दिवसीय जनपद भ्रमण कार्यक्रम के क्रम में विभिन्न स्थलों का स्थलीय निरीक्षण किया।
इस क्रम में मंत्री ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। मंत्री ने इमरजेंसी वार्ड, ओपीडी, सर्जरी ओपीडी, लैब पैथोलॉजी ,आंख की ओपीडी ,दंत रोग ओपीडी ,ब्लड बैंक ,एसएनसीयू वार्ड अंतः रोगी वार्ड ,ड्यूटी कक्ष सहित अन्य कक्षो / वार्डों का निरीक्षण किया। इस अवसर पर मंत्री ने अस्पताल में भर्ती मरीजों से हालचाल लिया तथा अस्पतालों द्वारा दी जा रही सुविधाओं के विषय में फीडबैक लिया ।इस अवसर पर मंत्री ने ड्यूटी में लगे डॉक्टर तथा नर्सों से भी जरूरी पूछताछ की। उन्होंने मरीजों के परिजनों से भी अस्पताल द्वारा दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की ।
महिला चिकित्सालय के विभिन्न वार्डों , इमरजेंसी वार्ड का निरीक्षण कर उन्होंने जरूरी दिशा निर्देश दिए। उन्होंने दवा वितरण कक्ष का निरीक्षण कर दवाओं की उपलब्धता की व्यवस्था देखी तथा निर्देश दिए कि चिकित्सकों द्वारा बाहर की दवा न लिखी जाए ।
तत्पश्चात मंत्री ने प्राथमिक विद्यालय सराय हमीरपुर का निरीक्षण किया तथा वहां के निर्माणाधीन भवन को देखा। उन्होंने निर्माण कार्य को गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध ढंग से पूर्ण करने के निर्देश दिए।
तत्पश्चात मंत्री ने कृषि विज्ञान कुरारा का निरीक्षण कर वहां तैयार की जा रही विभिन्न प्रकार की सब्जियों, पौधों ,पोषण वाटिका आदि का अवलोकन किया तथा निर्माणाधीन पालीहाउस को भी देखा। उन्होंने कहा कि कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा किसानों को अच्छी फसल प्रजातियों के बारे में जागरूक किया जाए ताकि वह बेहतर उत्पादन प्राप्त कर सकें। कहा कि कृषकों को ड्रिप व स्प्रिंकलर सिंचाई पद्धति का प्रयोग करने हेतु प्रोत्साहित किया जाए। कृषि विज्ञान केंद्र के कार्यों के संबंध में कृषि वैज्ञानिक डॉ मोहम्मद मुस्तफा ने मंत्री को विस्तार पूर्वक जानकारी दी।
तत्पश्चात मंत्री ने पंचायत सचिवालय कनौटा डाँडा का निरीक्षण किया तथा पंचायत भवन परिसर में वृक्षारोपण भी किया। उन्होंने विभिन्न व्यवस्थाओं के संबंध में संबंधित को जरूरी दिशा निर्देश दिए ।
तत्पश्चात मंत्री ने बेतवा पुल पर बन रहे हमीरपुर बाईपास के निर्माणाधीन सेतु की साइट का निरीक्षण किया ।उन्होंने निर्माण कार्य को समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गुणवत्ता का विशेष ध्यान दिया जाए। ज्ञात हो कि इस निर्माणाधीन पुल व सम्पूर्ण मार्ग की लागत 132.57 करोड़ है,इसे मार्च 2024 में पूर्ण किया जाना है। इसकी कुल लंबाई 8.9 किलोमीटर है । उन्होंने कहा कि पर्याप्त मैन पावर की व्यवस्था कर सभी कंपोनेंट में एक साथ कार्य किए जाएं ।
तत्पश्चात मंत्री ने कुछेछा स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय कुछेछा का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां अध्ययनरत बच्चों से कुछ गणित के सवाल पूछे तथा 19 का पहाड़ा पूछा, जिसे बच्चों द्वारा सही सही बताया गया। उन्होंने आवासीय विद्यालय में बच्चों को परोसे जाने वाले भोजन की गुणवत्ता देखी तथा बच्चों को अपने हाथ से भोजन परोसकर दिया। उन्होंने बेसिक शिक्षा विभाग को स्मार्ट क्लास पर कार्य करने के निर्देश दिए ।
इस दौरान जिलाधिकारी डॉ चंद्र भूषण , पुलिस अधीक्षक शुभम पटेल, सीडीओ मथुरा प्रसाद मिश्रा ,अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रमेश चंद्र ,एसडीएम सदर रवींद्र सिंह ,सीओ सदर ,भाजपा जिलाध्यक्ष बृज किशोर गुप्ता, सीएमओ , सीएमएस पुरुष व महिला अस्पताल तथा पार्टी पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित मौजूद रहे।