अवधनामा संवाददाता हिफजुर्रहमान
सुमेरपुर में सामुदायिक शौचालय, स्वास्थ्य केंद्र तथा आश्रम पद्यति विद्यालय दरियापुर का किया निरीक्षण
ललपुरा थाना का भी मंत्री ने किया निरीक्षण
हमीरपुर : राज्यमंत्री श्रम एवं सेवायोजन विभाग उत्तर प्रदेश मनोहर लाल ने जनपद के विभिन्न स्थलों का निरीक्षण कर विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा संबंधित को जरूरी दिशा निर्देश दिए।
इसी क्रम में कल मा मंत्री ने सुमेरपुर स्थित कान्हा गौशाला का निरीक्षण किया तथा पाई गई कमियों को तत्काल दुरुस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गौशाला में चारा पानी भूसा की कमी नहीं होनी चाहिए।
तदोपरांत उन्होंने पशु बाजार सुमेरपुर में स्थित सामुदायिक शौचालय का निरीक्षण कर उसकी बेहतर ढंग से साफ सफाई रखने व नियमित रूप से क्रियाशील रखने के निर्देश दिए।
इस मौके पर मंत्री ने प्राथमिक स्वास्थ्य सुमेरपुर का निरीक्षण कर विभिन्न व्यवस्थाओं का अवलोकन किया तथा संबंधित को जरूरी दिशा-निर्देश दिए।उन्होंने आशा बहुओं से जरूरी जानकारी प्राप्त की। तत्पश्चात मंत्री जी ने आश्रम पद्धति विद्यालय दरियापुर का निरीक्षण कर वहां बच्चों को दिये जा रहे भोजन की गुणवत्ता देखी तथा बच्चों के कपड़े एवं अन्य व्यवस्थाओं तथा रजिस्टर एवं उपस्थित आदि का अवलोकन किया जरूरी निर्देश दिए।
तदोपरांत उन्होंने थाना ललपुरा का निरीक्षण कर विभिन्न व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। इस मौके पर उन्होंने मालखाना , महिला हेल्प डेस्क, साइबर हेल्पडेस्क का भी निरीक्षण किया , एफआईआर रजिस्टर का अवलोकन किया तथा एफ आई आर की स्थिति देखी । कंप्यूटर कक्ष एवं अपराध रजिस्टर का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि महिला हेल्प डेस्क में प्राप्त होने वाली शिकायतों का प्राथमिकता के साथ निस्तारण किया जाए। इस दौरान उन्होंने पीडब्ल्यूडी द्वारा निर्मित पुलिस बैरिक एवं विवेचना कक्ष का भी निरीक्षण किया।
इस दौरान जिलाधिकारी डॉ चंद्र भूषण, पुलिस अधीक्षक शुभम पटेल, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रमेश चंद्र, बीजेपी जिलाध्यक्ष ब्रज किशोर गुप्ता व अन्य पार्टी पदाधिकारी , एसडीएम सदर ,सीओ सदर सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।