अवधनामा संवाददाता हिफजुर्रहमान
मौदहा हमीरपुर।अभी तक बच्चे की देखभाल आशा द्वारा जन्म के छः माह तक की जाती थी अब बच्चे की देखभाल छः माह से लेकर छः साल तक चार स्टेप में की जाएगी जिसको होम बेस्ट केयर यंग चाईल्ड ट्रेनिंग नाम दिया गया है।जिसके अन्तर्गत पांच दिवसीय प्रशिक्षण कस्बे की सरकारी अस्पताल में शुरू हो गया। प्रशिक्षण के दूसरे दिन सात एएनएम, एक संगिनी व 25 आशाओं को ट्रेनिंग दी गयी, जिसमे स्वास्थ्य शिक्षाधिकारी रामजीवन सोनी ने पूरक आहार व सम्पूर्ण आहार के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। बच्चे की देखभाल के पहले चरण में बच्चे के बौनापन में दो प्रतिशत की कमी लाना, जबकि दूसरे चरण में बच्चे को एमीनिया से बचाने पर ध्यान रखना होगा, वहीं तीसरे चरण में बच्चे के वजन पर विशेष ध्यान रखना है और अंतिम यानी चौथे चरण में बच्चे के पोषण पर ध्यान रखते हुए बच्चे को अन्य बीमारियों से बचाने का काम किया जाएगा। इसके लिए आशा बहु जन्म देने वाली मां के घर मे तीन माह से छह माह, नौ माह से बारह माह व पंद्रह माह में पांच बार जाकर मां और बच्चे की देखभाल करेगी। प्रशिक्षण देने वालों में डा.आसिफ परवेज, रामजीवन सोनी, शफीक अहमद और एनजीओ से विमला देवी रही।