अवधनामा संवाददाता
अतर्रा/बांदा। अधिवक्ता संघ के आम सभा की बैठक में नई कार्यकारिणी के चुनाव की तिथियां सर्वसम्मति से घोषित की गई जिसमें 21 व 22 फरवरी को नामांकन व 6 मार्च को मतदान व उसी दिन मतगणना व परिणाम की होगी घोषणा। अधिवक्ता संघ के चुनाव की तिथियां चुनाव निर्वाचन अधिकारी सूरज बाजपेई द्वारा घोषित किए जाने के बाद अब चुनाव की दुंदुभी बज गई। अधिवक्ताओं में अध्यक्ष वा महासचिव को लेकर जीत का समीकरण व गुटबाजी हुई तेज।
मंगलवार को अतर्रा बार एसोसिएशन अतर्रा के चुनाव निर्वाचन अधिकारी सूरज बाजपेई द्वारा आयोजित अधिवक्ता संघ के सभागार में आम सभा की बैठक सर्वसम्मति से नई कार्यकारिणी के चुनाव के लिए तिथियों की घोषणा कर दी गई जिसमें निर्वाचन अधिकारी श्री वाजपेई ने बताया कि 8 फरवरी से 15 फरवरी तक अधिवक्ताओं की नोडियुज शुल्क जमा की जाएगी 16 फरवरी को दोपहर 2 बजे मतदाता सूची का प्रकाशन, 20 फरवरी को 2 बजे तक मतदाता सूची में आपत्ति को शाम 4बजे तक आपत्ति का निस्तारण साथ ही फाइनल प्रकाशन मतदाता सूची का 5 बजे शाम इसी तरह 21 वा 22 फरवरी को सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक नामांकन 23 फरवरी को सुबह 11 बजे से 2 बजे तक नामांकन पत्रों की जांच शाम 4 बजे सूची का प्रकाशन, 24 फरवरी को सुबह 11 बजे से 3 बजे तक नामांकन पत्रों की वापसी व 4 बजे तक उम्मीदवारों की सूची का प्रकाशन के साथ 6 मार्च को सुबह 9 बजे से 3ः30 बजे तक पुरानी तहसील परिसर के अधिवक्ता सभागार में मतदान व उसी दिन चार बजे से मतगणना वा चुनाव परिणाम की घोषणा देर शाम होगी निर्वाचन की तिथियां घोषित होते ही अधिवक्ताओं में अब अपनी अपनी दावेदारी को लेकर आपस में समीकरण बनाना शुरू कर दिए हैं और जातिगत समीकरण व गुटबाजी का समीकरण अपने अपने पाले में गणित को ठीक करने के लिए अधिवक्ता जुट गए हैं। उधर निर्वाचन अधिकारी श्री बाजपेई ने बताया कि नामांकन पत्रों की बिक्री 20 फरवरी से 23 फरवरी तक चुनाव कार्यालय में की जाएगी बैठक में अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अमर सिंह राठौर महासचिव मनोज द्विवेदी पूर्व अध्यक्ष मनोज श्रीवास्तव पूर्व अध्यक्ष अरविंद पांडे सुशील गुप्ता अशोक साहू बृजमोहन सिंह राठौर उमाशंकर त्रिपाठी अनुपात सैनी रामप्रकाश यादव राज ललन गर्ग ब्रह्म दत्त शुक्ला संतोष द्विवेदी शिव मूर्ति मिश्रा राघवेंद्र गुप्ता विश्वनाथ अवस्थी धीरेंद्र सिंह अतुल दीक्षित मनीष गर्ग जितेंद्र तिवारी राजेंद्र जाटव नरेंद्र शुक्ला आदि मौजूद रहे।