अवधनामा संवाददाता
बांदा। जिलाधिकारी श्रीमती दीपा रंजन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में “कारागार कौशल विकास समिति की बैठक आहूत की गयी, जिसमें जिला कारागार के कैदियों को प्रशिक्षण प्रदान किये जाने हेतु उप्र कौशल विकास विभाग के साथ हस्ताक्षरित किये गये एम0ओ0यू0 के क्रम में जनपद स्तर पर गठित की गयी।कारागार कौशल विकास समिति के सम्मानित सदस्यों एवं कौशल विकास मिशन के समस्त प्रशिक्षण प्रदाता उपस्थित रहे । उक्त समिति की बैठक में जिलाधिकारी की उपस्थिति में कैदियों के प्रशिक्षण हेतु जाबरोल का निर्धारण, कैदियों को उनके रूचि, अभिरूचि के अनुसार कौशल प्रशिक्षण कराना, प्रशिक्षण प्रदाताओं का चयन, अर्हता पर विस्तृत चर्चा हुयी, जिसमें कारागार कौशल विकास समिति द्वारा निम्न मोटर बाइडिंग, प्लम्बिंग, टेलरिंग, कम्प्यूटर, डाटा इन्टरी आपरेटर, स्टेशनरी, आफिस फाइल, एलईडी बल्ब रिपेयरिंग इत्यादि जाबरोल को चिन्हित किया गया ।